Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान के लिए डायरेक्ट फ्लाइट फिर शुरू करेगी बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइन कंपनी, 2012 से बंद थीं सेवाएं

पाकिस्तान के लिए डायरेक्ट फ्लाइट फिर शुरू करेगी बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइन कंपनी, 2012 से बंद थीं सेवाएं

2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते अच्छे संबंधों के बीच ये नया घटनाक्रम सामने आया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 07, 2026 07:50 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 07:50 pm IST
Biman Bangladesh Airlines, dhaka-karachi flights, dhaka-karachi direct flight, karachi-dhaka direct - India TV Paisa
Photo:HTTPS://X.COM/MANAIRPORT बांग्लादेश में तख्ता-पलट के बाद से करीब आ रहे हैं दोनों देश

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करीब 1 दशक के लंबे अंतराल के बाद नॉन-स्टॉप एयर कनेक्टिविटी बहाल हो जाएगी। बांग्लादेश की सरकारी एयरलाइन कंपनी बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच फिर डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है। बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो ने एयरलाइंस द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से बताया, "शुरुआत में, ये फ्लाइट्स हफ्ते में दो बार- गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट की जाएंगी।"  अखबार के मुताबिक, ये सर्विस बांग्लादेश के स्थानीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे ढाका से टेक-ऑफ करेगी और रात 11:00 बजे कराची पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट, रात 12:00 बजे कराची से रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी। 

बांग्लादेश में तख्ता-पलट के बाद से करीब आ रहे हैं दोनों देश

2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते अच्छे संबंधों के बीच ये नया घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें ढाका और इस्लामाबाद ने सालों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद हाल के महीनों में राजनयिक, व्यापार और लोगों के बीच संबंधों को फिर से बनाने के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि, ढाका और कराची के बीच सबसे छोटा रास्ता भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर जाता है, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली है कि बांग्लादेश ने ओवरफ्लाइट अनुमति के लिए नई दिल्ली से जरूरी मंजूरी हासिल की है या नहीं। 

2012 में बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच ऑपरेट हुई थी आखिरी डायरेक्ट फ्लाइट

ढाका-कराची रूट पर आखिरी बार 2012 में डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस ऑपरेट हुई थीं और इस रूट पर दोबारा सर्विस शुरू करने के लिए पाकिस्तानी रेलुलेटरों के साथ कई महीनों से बातचीत चल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद ये फैसला हुआ है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पिछले साल अगस्त में अपनी ढाका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच फिर से डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करने की योजना की घोषणा की थी। डार की ढाका यात्रा एक दशक से ज्यादा समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस तरह की पहली उच्च-स्तरीय बातचीत थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement