Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ₹1 करोड़ का फंड 10 साल बाद चाहिए! आज से हर महीने इतने की करें SIP, समझें कैलकुलेशन

₹1 करोड़ का फंड 10 साल बाद चाहिए! आज से हर महीने इतने की करें SIP, समझें कैलकुलेशन

एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक अनुशासित निवेश का तरीका है, जिसमें निवेशक नियमित अंतराल पर म्यूचुअल फंड में एक तय राशि निवेश करते हैं। इसके जरिये आप बड़ा फंड बना सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 06, 2026 02:49 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 02:49 pm IST
 म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। - India TV Paisa
Photo:INDIA TV म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।

अगर आपका सपना है कि 10 साल बाद आपके पास ₹1 करोड़ का फंड हो, तो इसकी शुरुआत आज से सही प्लानिंग और अनुशासित निवेश से करनी होगी। अक्सर लोगों को लगता है कि इतनी बड़ी रकम जमा करना मुश्किल है, लेकिन एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के ज़रिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। यहां यह भी समझ लें कि रिटर्न ज्यादा हुआ तो किस्त कम भी लग सकती है, और कम हुआ तो थोड़ी ज्यादा। यहां हम समझेंगे कि ₹1 करोड़ पाने के लिए आज से हर महीने कितनी SIP करनी होगी, और इसके पीछे का पूरा कैलकुलेशन क्या कहता है।

क्या है एसआईपी?

एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) एक अनुशासित निवेश का तरीका है, जिसमें निवेशक नियमित अंतराल पर म्यूचुअल फंड में एक तय राशि निवेश करते हैं। यह म्यूचुअल फंड में निवेश करने का ऐसा तरीका है, जो लोगों को महीने या तिमाही के आधार पर धीरे-धीरे निवेश करने की सुविधा देता है। SIP का मकसद निवेश को आसान और प्रबंधनीय बनाना है, ताकि निवेशक बिना किसी वित्तीय दबाव के लंबे समय में धन संचय (वेल्थ क्रिएशन) कर सकें। निवेश के इस तरीके में छोटी-छोटी रकम से शुरुआत की जा सकती है, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का जोखिम भी संतुलित हो जाता है। कुल मिलाकर, SIP उन निवेशकों के लिए एक प्रभावी विकल्प है जो नियमित निवेश, अनुशासन और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न के साथ अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं।

कितने की एसआईपी से 1 करोड़ का टारगेट होगा पूरा

यहां पहले यह जान लें कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। यह रिटर्न काफी ज्यादा भी हो सकती है। अगर आप 12% सालाना रिटर्न (इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लंबे समय का औसत) की उम्मीद रखते हैं, तो इस आधार पर हम कैलकुलेशन से समझ सकते हैं कि हर महीने कम से कम कितने रुपये की एसआईपी कराने से 1 करोड़ रुपये का टारगेट 10 साल में पूरा होगा। angelone के एसआईपी कैलकुलेशन के मुताबिक, 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर आपको हर महीने कम से कम ₹43,050 की एसआईपी करानी होगी। ऐसा करने से आपके पास 10 साल बाद ₹1,00,02,197 का फंड तैयार हो जाएगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Personal Finance से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement