Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वेनेजुएला में सिर्फ तेल ही नहीं, पहाड़ों में छिपा है सोने का खजाना- ट्रंप की टेढ़ी नजर

वेनेजुएला में सिर्फ तेल ही नहीं, पहाड़ों में छिपा है सोने का खजाना- ट्रंप की टेढ़ी नजर

डोनाल्ड ट्रंप अब वेनेजुएला के तेल को अपने कंट्रोल में लेकर बड़ी मात्रा में तेल उत्पादन शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 06, 2026 04:13 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 04:18 pm IST
Venezuela, Venezuela oil reserves, Venezuela gold, Venezuela gold mining, Venezuela gold mines, Vene- India TV Paisa
Photo:FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

वेनेजुएला में सिर्फ कच्चे तेल का भंडार ही नहीं बल्कि सोने का भी विशाल खजाना छिपा हुआ है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की टेढ़ी नजरें सिर्फ उसके कच्चे तेल पर ही नहीं, बल्कि सोने और अन्य रेयर अर्थ मेटल्स पर भी टिकी हुई हैं। बताते चलें कि वेनेजुएला की धरती और पहाड़ियां कच्चे तेल और सोने के साथ-साथ कई कीमती और दुर्लभ खनिजों और रेयर अर्थ मेटल्स से भरी पड़ी हैं। वेनेजुएला के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को बता दिया था वेनेजुएला के तेल पर अब उनका कंट्रोल होगा। हालांकि, उन्होंने सोने और बाकी खनिज एवं रेयर अर्थ मेटल्स को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया था। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि उनकी नजरें वेनेजुएला के सारे खजाने पर गड़ी हुई हैं।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उठाकर अमेरिका ले आए थे अमेरिकी सैनिक

बताते चलें कि रविवार, 4 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर वेनेजुएला में जबरदस्त सैन्य कार्रवाई का अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में अमेरिकी सैनिक वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर अमेरिका ले आए। वेनेजुएला के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उसके तेल क्षेत्र को कंट्रोल करने का बड़ा बयान दिया।

वेनेजुएला के पास है दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल भंडार

वेनेजुएला के पास 303 बिलियन बैरल का दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है, जो सऊदी अरब से भी ज्यादा है। लेकिन सालों के खराब प्रबंधन, कम निवेश और प्रतिबंधों के कारण वेनेजुएला का तेल उत्पादन बुरी तरह गिर गया। डोनाल्ड ट्रंप अब वेनेजुएला के तेल को अपने कंट्रोल में लेकर बड़ी मात्रा में तेल उत्पादन शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। इसके लिए, ट्रंप अमेरिकी तेल कंपनियों को वेनेजुएला भेजेंगे और ठप बड़े तेल उत्पादन को पूरी ताकत के साथ शुरू करेंगे। ट्रंप अपनी ताकत के बल पर वेनेजुएला में निवेश करना चाहते हैं और बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं।

वेनेजुएला की धरती में दबा हुआ है हजारों टन सोना

इसके अलावा, दक्षिणी वेनेजुएला में स्थित पहाड़ी इलाके सोने के खनन के लिए काफी मशहूर हैं। गुयाना के नजदीक वाले इलाकों में कम सल्फाइड वाली गोल्ड क्वार्ट्ज वींस पाई जाती हैं। गोल्ड क्वार्ट्ज वींस चट्टान होती है, जिसमें सोने के साथ-साथ कई दुर्लभ खनिज होते हैं। इसमें पाया जाने वाला सोना 70 से 95 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। इतना ही नहीं, इसी क्षेत्र में सोने की सैकड़ों खानें हैं, जहां कई हजार टन सोना दबा हुआ है। सोने की मौजूदा कीमत के हिसाब से देखा जाए तो वेनेजुएला में खरबों-खरब का सोना छिपा हुआ है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement