Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ा अलर्ट! श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए जारी की ये एडवाइजरी, जानना है जरूरी

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ा अलर्ट! श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए जारी की ये एडवाइजरी, जानना है जरूरी

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे जुड़ी सारी बातें पहले समझ लें। इससे आपका आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 07, 2026 06:40 am IST, Updated : Jan 07, 2026 06:48 am IST
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड की ओर से स्मार्ट लॉकर की व्यवस्था की गई है।- India TV Paisa
Photo:ऑफिशियल वेबसाइट/ANI श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड की ओर से स्मार्ट लॉकर की व्यवस्था की गई है।

वैष्णो देवी की यात्रा पर निकलने से पहले आपके लिए एक अलर्ट है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को बुकिंग को लेकर सावधान किया है। श्राइन बोर्ड ने कहा है कि तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे फर्जी मैसेज, फोन कॉल या WhatsApp फॉरवर्ड के जवाब में कोई पेमेंट न करें, जिनमें गलत तरीके से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा या उससे जुड़ी सेवाओं के लिए बुकिंग देने का दावा किया जाता है। कृपया अनाधिकृत वेबसाइटों या व्यक्तियों द्वारा जारी किए गए धोखे वाले विज्ञापनों के झांसे में न आएं। 

बुकिंग से जुड़ी ठगी के मामले का  बन सकते हैं शिकार

इस अलर्ट के बाद भी अगर आप लापरवाही बरतते हैं, तो आपको पैसों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। हाल के दिनों में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग से जुड़ी ऐसी कई ठगी सामने आई हैं, जिनके चलते यात्रियों को न सिर्फ परेशानी झेलनी पड़ी, बल्कि पैसों का नुकसान भी उठाना पड़ा है। ऐसे में माता के दरबार जाने से पहले इस बड़े अलर्ट को जानना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित, सुगम और बिना किसी आर्थिक झटके के पूरी हो सके।

ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग की सलाह

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपील की है कि सभी बुकिंग सिर्फ़ ऑफिशियल वेबसाइट: https://maavaishnodevi.org से ही होती हैं। पेमेंट करने से पहले वेरिफाई करें। किसी भी शक की स्थिति में, कृपया श्राइन बोर्ड के हेल्पडेस्क से +91 9906019494 पर संपर्क करके कन्फर्म कर सकते हैं। सतर्क रहें। सुरक्षित यात्रा करें।

यह बात पहले जान लें

वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड की ओर से स्मार्ट लॉकर की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए यह सुविधा भवन में कमरा नंबर 04, वेटिंग हॉल (राम मंदिर), दुर्गा भवन, पार्वती भवन, गेट नंबर 03 और अधकुंवारी में उपलब्ध कराई गई है, जिससे श्रद्धालु अपने सामान को सुरक्षित रखकर निश्चिंत होकर दर्शन कर सकें। खास बात यह है कि भवन स्थित कमरा नंबर 04 में स्मार्ट लॉकर की सुविधा कुछ चुनिंदा यात्रियों के लिए पूरी तरह निशुल्क रखी गई है। जिन श्रद्धालुओं की SSVP, अटका आरती, नव चंडी पाठ, ग्रुप अटका, कटरा–पंछी हेलीकॉप्टर या जम्मू–भवन–जम्मू पैकेज की बुकिंग कन्फर्म है, वे इस सुविधा का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि, निशुल्क स्मार्ट लॉकर सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपनी बुकिंग रसीद पर कमरा नंबर 04 स्थित रिसेप्शन काउंटर से मुहर लगवाना अनिवार्य होगा। बिना मुहर लगी रसीद पर मुफ्त सुविधा मान्य नहीं होगी। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले इन नियमों की जानकारी जरूर लें, ताकि दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement