Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें, नए साल पर बदले यात्रा के नियम, चढ़ाई और वापसी की समय सीमा तय

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें, नए साल पर बदले यात्रा के नियम, चढ़ाई और वापसी की समय सीमा तय

माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। नए साल पर संभावित भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के नियमों बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत RFID कार्ड मिलते ही पहाड़ पर 10 घंटे में चढ़ाई करनी होगी।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 24, 2025 08:48 am IST, Updated : Dec 24, 2025 09:25 am IST
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) श्री माता वैष्णो देवी मंदिर

नई दिल्लीः माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अहम आदेश जारी किए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नए आदेशों के तहत अब प्रत्येक श्रद्धालु के लिए यात्रा पंजीकरण के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा। श्राइन बोर्ड के अनुसार, श्रद्धालुओं को आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करने के 12 घंटे के भीतर मां वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ करनी होगी, वहीं 24 घंटे के भीतर यात्रा पूरी कर आधार शिविर कटड़ा वापस लौटना अनिवार्य होगा।

बताया गया कि इससे पहले आरएफआईडी यात्रा कार्ड की वैधता यात्रा शुरू करने के लिए 12 घंटे तक सीमित थी, लेकिन यात्रा पूरी करने की कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई थी। अब पहली बार यात्रा पूरी करने की समय-सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।

संभावित भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

श्राइन बोर्ड प्रशासन का कहना है कि नव वर्ष नजदीक होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। विशेष रूप से नव वर्ष से तीन-चार दिन पहले पारंपरिक तौर पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में यात्रा को सुरक्षित बनाने, भवन परिसर और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अत्यधिक भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।

श्राइन बोर्ड ने यात्रा पंजीकरण केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नए आदेशों की जानकारी लगातार श्रद्धालुओं को देते रहें। यह आदेश पैदल यात्रा, हेलीकॉप्टर, बैटरी कार सहित सभी माध्यमों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर समान रूप से लागू होंगे।

 रात 12 बजे तक मिलेगा RFID कार्ड

कटड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थापित यात्रा पंजीकरण केंद्र में श्रद्धालु रात 12 बजे तक RFID कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले रात 10 बजे तक ही ये सेवा थी। जो यात्री ट्रेन से देर रात पहुंचते हैं वे RFID कार्ड प्रवेश द्वार दर्शन डियोड़ी पर प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। 

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 
दरअसल, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने मंगलवार को भक्तों के लिए सुरक्षित, आसान और बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्रा पक्का करने के इंतज़ामों का रिव्यू किया।  मीटिंग के दौरान, CEO ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा मैनेजमेंट और सुरक्षा उपायों को और मज़बूत करने का निर्देश दिया। RFID-बेस्ड एक्सेस कंट्रोल के ज़रिए यात्रा के सख्त रेगुलेशन पर ज़ोर दिया गया, ताकि यह पक्का किया जा सके कि सिर्फ़ वैलिड RFID कार्ड वाले तीर्थयात्रियों को ही आगे बढ़ने की इजाज़त हो।

सिक्योरिटी एजेंसियों ने मीटिंग में मौजूद मल्टी-टियर सिक्योरिटी ग्रिड के बारे में बताया, जिसमें पुलिस, CRPF और श्राइन बोर्ड सिक्योरिटी के लोग शामिल हैं, जिन्हें तेज़ी से कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमों का सपोर्ट मिला हुआ है। रियल-टाइम खतरे का अंदाज़ा लगाने के लिए एडवांस्ड सर्विलांस टूल्स के इस्तेमाल पर भी ज़ोर दिया गया।

कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की दूरी करीब 13 किमी

बता दें कि कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की दूरी करीब 13 किमी है। श्रद्धालु पैदल, घोड़े, पिट्ठू, बैटरी कार और हेलीकॉप्टर से माता के धाम तक जा सकते हैं। पैदल यात्रा में करीब 8 घंटे लगते हैं। सामान्य दिनों में 24 से 36 घंटे में यात्रा पूरी हो जाती है। 

रिपोर्ट- राही कपूर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement