क्या आप भी दमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं? अगर हां, तो इस पेस पैक को यूज करना शुरू कर दीजिए। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर लोग आपसे आपकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछने लग जाएंगे। इस फेस पैक को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं मिल्क फेस पैक की, जो आपकी त्वचा की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। आइए इस फेस पैक की रेसिपी और इसे लगाने से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
कैसे बनाएं फेस पैक- सबसे पहले एक कटोरी में एक से दो स्पून दूध निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में एक स्पून शहद भी निकाल लीजिए। आपको इन दोनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है। आप औषधीय गुणों से भरपूर इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं और दमकती हुई त्वचा पा सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका- आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अप्लाई कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 15 से 20 मिनट तक इस केमिकल फ्री फेस पैक को लगाए रखिए। आप 20 मिनट के बाद फेस वॉश कर सकते हैं। मुंह धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
मिलेंगे फायदे ही फायदे- दूध और शहद का मिक्सचर त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को रिमूव कर त्वचा के निखार को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। इस फेस पैक की मदद से आपकी स्किन तो ग्लो करेगी ही लेकिन साथ ही आपको पिगमेंटेशन और मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए भी एक हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को यूज किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।