Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस तारीख से होगी SA20 के चौथे सीजन की शुरुआत, जानें कब और कहां देख पाएंगे Live

इस तारीख से होगी SA20 के चौथे सीजन की शुरुआत, जानें कब और कहां देख पाएंगे Live

SA20 2025-26 की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। टूर्नामेंट के पहले मैच में MI केपटाउन का सामना डरबन सुपर जायंट्स से होने वाला है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 23, 2025 09:00 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 09:02 pm IST
MI Capetown & Durban Super Gaints- India TV Hindi
Image Source : X@MICAPETOWN & @DURBANSSG MI केपटाउन & डरबन सुपर जायंट्स

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग SA20 का अगला सीजन शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। 26 दिसंबर से SA20 2026 की शुरुआत होने वाली है। अलग-अलग देशों के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। कुल 6 टीमें आपस में एक ट्रॉफी के लिए भिड़ती हुई नजर आएगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि भारत में दर्शक घर बैठे इस टी-20 लीग का आनंद कहां और कैसे ले पाएंगे।

MI केप टाउन है SA20 की डिफेंडिंग चैंपियन

SA20 का पहला सीजन 2022-23 में खेला गया था। अब तक तीन सीजन खेले जा चुके हैं। जिसमें से दो बार खिताब सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खिताब जीता था, जबकि पिछले साल MI केप टाउन की टीम ने बाजी मारी थी। आगामी सीजन का पहला मैच केप टाउन में MI केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल केपटाउन में 25 जनवरी को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की इस लीग में टोटल 34 मुकाबले होंगे। अधिकतर मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होंगे। वहीं कुछ मैच शाम 7 बजे और शाम साढ़े चार बजे से भी खेले जाएंगे।

भारत में कहां देख पाएंगे SA20

SA20 के मुकाबलों का लुत्फ भारतीय फैंस भी उठा पाएंगे। भारत में टीवी पर इस T20 लीग के मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का आनंद लेने के लिए फैंस को डिज्नी हॉटस्टार ऐप या फैनकोड ऐप पर जाना होगा। इन चैनल्स पर भारतीय फैंस SA20 के मुकाबले लाइव देख पाएंगे।

डेवाल्ड ब्रेविस थे ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

आपको बता दें कि 9 सितंबर को SA20 के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था। 22 साल के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस लीग इतिहास में सबसे महंगे बिके। उन्हें प्रिटोरिया कैपटिल्स ने 8.30 करोड़ रुपए (16.5 मिलियन रेंड) में खरीदा। वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को अपनी कप्तानी में 2 टाइटल जिताने वाले ऐडन मार्करम अब डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। मार्करम को 7.04 करोड़ रुपए (14 मिलियन रेंड) में डरबन ने खरीदा। वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन और मैथ्यू ब्रीट्जकी ऑक्शन के बाकी टॉप प्लेयर्स रहे।

यह भी पढ़ें

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बीच टूर्नामेंट से हटे तीन खिलाड़ी, बोर्ड ने प्लेयर्स को बुलाया वापस, बड़ी वजह आई सामने

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement