रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, इंटरनेट पर भी धूम मचा रही है। दन पर दिन फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, फिल्म विशेषज्ञ भी हैरान हो गए हैं। 'धुरंधर' में रणवीर सिंह का दमदार अभिनय देखने के बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं। लेकिन, इस बीच उनके फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर भी आई है। चर्चा है कि 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच, रणवीर सिंह ने ' डॉन 3' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। ये खबर रणवीर के फैंस के लिए हैरानी भरी है, क्योंकि वे लंबे समय से अभिनेता को 'डॉन 3' में देखने का इंतजार कर रहे थे।
अगस्त 2023 में हुआ था ऐलान
मेकर्स ने 2023 में ही इस फिल्म का ऐलान कर दिया था और प्रोमो भी जारी किया जा चुका था। रणवीर के फैंस उन्हें 'डॉन' की भूमिका में देखने को लेकर बेताब थे, जनवरी 2026 के आखिरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने थी, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणवीर ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर ने 'धुरंधर' की धुआंधार सफलता के चलते ये फैसला लिया है।
रणवीर ने क्यों छोड़ी डॉन 3?
पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से लिखा- 'रणवीर एक के बाद एक गैंगस्टर वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहते। खासतौर पर तब जब धुरंधर के साथ पहले ही वह इस जॉनर में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं। वहीं अब रणवीर प्रोड्यूसर जय मेहता की 'प्रलय' पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं। रणवीर फिलहाल जय मेहता की फिल्म की डेट्स और शेड्यूल को व्यवस्थित करने में जुटे हैं, जिससे कि शूटिंग में किसी तरह की समस्या न आए।'
नए लीड की तलाश में जुटे डॉन 3 के मेकर्स
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि रणवीर के फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स फिल्म के लिए दूसरे लीड की तलाश में जुट गए हैं और अब भी फिल्म की शूटिंग 2026 के आखिरी तक शुरू करना चाहते हैं। इससे पहले ही फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहीं कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म से बाहर हो गई थीं, जिसके बाद कृति सेनन ने उनकी जगह ली और विलेन के रोल के लिए चुने गए विक्रांत मेस्सी भी स्क्रिप्ट पसंद न आने के चलते फिल्म छोड़ चुके हैं।
धुरंधर के साथ रणवीर की गेम में वापसी
'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के साथ ही रणवीर की बॉक्स ऑफिस के गेम में भी वापसी हो गई है। धुरंधर उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म अब तक दुनियाभर में 19 दिन में 901 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ 'छावा' और 'कांताराः चैप्टर 1' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और उनके साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ेंः Raaz की खूबसूरत भूतनी, जिसके बिपाशा से ज्यादा हुए चर्चे, चॉकलेटी हीरो से की थी शादी, फिर क्यों चुनी गुमनामी?
अमिताभ बच्चन ने देखी 'इक्कीस', शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू, नाती अगस्त्य के परफेक्शन के हुए कायल