नए साल का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। साल का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई नए साल का स्वाद करने को बेसब्री से इंतजार कर रहा है। नए साल का जश्न मनाने लोग अक्सर किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग ऐसी जगहों को चुनते हैं जहां बर्फबारी हो और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिले। ऐसे में सभी लोगों की पसंदीदा डेस्टिनेशन की लिस्ट भी तैयार होने लगी होगी। लेकिन कुछ लोग अब भी कंफ्यूज हैं कि नए साल पर कहां जाया जाए। अगर आप भी ऐसे डेस्टिनेशन की तालाश में हैं जहां आपको सिर्फ बर्फ ही बर्फ मिले तो यहां हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां नए साल के वक्त बर्फबारी होती है और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन है वो डेस्टिनेशन।
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
गुलमर्ग भारत के प्रमुख हिल स्टेशन में से एक है। सर्दियों में यहां के नज़ारे देखते ही बनते हैं। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने आप यहां जहां जा सकते हैं। यहां के नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। यहां आप गोंडोला राइड लेकर बर्फ से ढकी पहाड़ियों का शानदार नजारा देख सकते हैं। रहने की बात करें तो यहां आपको पास के गांवों में बजट-फ्रेंडली होटल मिल जाएंगे।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली भारत की सबसे बजट फ्रेंडली हिल स्टेशन में से एक है। नए साल पर यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ठंड के मौसम में यहां हर तरफ बर्फ ही बर्फ नज़र आता है। यहां आप स्कीइंग से लेकर एटीवी राइड का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यहां होमस्टे, हॉस्टल और किफायती होटल भी मिल जाते हैं। अगर आप कम खर्च में बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं तो ये जगह परफेक्ट है।
औली, उत्तराखंड
औली भी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां के साफ सुथरे पहाड़ अपने आप में देखने को मिलते हैं। विंटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है। औली में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।