Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो परफेक्ट रहेगी ये ऑफबीट लोकेशन, नहीं होती भीड़

नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो परफेक्ट रहेगी ये ऑफबीट लोकेशन, नहीं होती भीड़

Perfect offbeat location to explore: क्या आपको भी घूमने-फिरने का शौक है? अगर हां, तो आपको इस बार नए साल पर इस जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 19, 2025 11:33 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 11:53 pm IST
डल झील, नड्डी- India TV Hindi
Image Source : LAKSHPURI/INSTA डल झील, नड्डी

नए साल के मौके पर अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। जहां, कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बनाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को सोलो ट्रैवलिंग पसंद होती है। अगर आप भी नए साल पर किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यकीन मानिए ये ऑफबीट लोकेशन आपका दिल जीत लेगी। हम जिस ऑफबीट जगह की बात कर रही हैं, वो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित है।

एक्सप्लोर करें डल झील- हिमाचल प्रदेश में घूमने की एक से बढ़कर एक जगह हैं। लेकिन नए साल पर आपको ज्यादातर घूमने की जगहों पर खूबसूरत नजारों से ज्यादा लोगों की भीड़ दिखाई देगी। लेकिन कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित इस बेहद खूबसूरत और शांत जगह का व्यू वाकई में देखने लायक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डल झील एक छोटा और पवित्र जलस्रोत यानी होली वॉटर सोर्स है। 

नड्डी गांव के नजारे देखने लायक- अगर आप हिमाचल प्रदेश में स्थित नड्डी गांव कभी नहीं गए हैं, तो आपको बता दें कि ये गांव धौलाधार माउंटेन रेंज के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के व्यू को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

तीर्थयात्रियों के लिए भी परफेक्ट- डल झील के किनारे दुर्वेश्वर महादेव का मंदिर है। अगर आपको धार्मिक जगहों पर जाना पसंद है, तो आपके लिए ये एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। ये झील देवदार के जंगलों से घिरी हुई है। डल झील से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर नड्डी का खूबसूरत व्यू भी है। यहां से कांगड़ा घाटी दिखाई देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डल झील मैक्लोडगंज से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement