विक्रम भट्ट का नाम आते ही लोगों को उनकी फिल्म 'राज' जरूर याद आ जाती है। यूं तो उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन 'राज' उनकी सबसे सफल और चर्चित फिल्मों में से है, जो 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया लीड रोल में थे और उन दिनों दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब धूम मचाई और जबरदस्त कमाई की। फिल्म में बिपाशा और डीनो मोरिया के अलावा आशुतोष राणा और मालिनी शर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे। मालिनी ने फिल्म में 'भूतनी' का रोल निभाया था और देखते ही देखते सुर्खियों में आ गईं। लेकिन, कुछ ही फिल्में करने के बाद मालिनी शर्मा लाइमलाइट से ऐसी दूर हुईं कि अब लोग उनकी एक झलक को भी तरस गए हैं। लेकिन, ऐसा क्या हुआ जो इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर के बाद भी मालिनी बड़े पर्दे से दूर हो गईं? तो चलिए जानते हैं अब मालिनी कहां हैं और क्या कर रही हैं।
'राज' की कहानी
2002 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर 'राज' में मालिनी शर्मा ने मालिनी नाम की भूतनी का किरदार निभाया था, जो आदित्य धनराज (डीनो मोरिया) की जान के पीछे पड़ जाती है। फिल्म में उन्होंने मालिनी नाम कि एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसे आदित्य से प्यार हो जाता है। लेकिन, आदित्य कुछ दिनों के अफेयर के बाद मालिनी से अपना रिश्ता खत्म कर लेता है। आदित्य से दूर होने के गम से मालिनी टूट जाती है और सुसाइड कर लेती है और इसके बाद उसकी आत्मा आदित्य के पीछे पड़ जाती है। ऐसे में संजना उसकी आत्मा को मुक्ति दिलाकर आदित्य और उससे अपने रिश्ते को बचाती है।
'राज' की खूबसूरत भूतनी मालिनी शर्मा
'राज' में मालिनी शर्मा ने ही मालिनी नाम की भूतनी का किरदार निभाया था। 2002 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो बिपाशा बसु के साथ-साथ मालिनी के भी खूब चर्चे हुए। अपनी डेब्यू फिल्म से ही मालिनी स्टार बन गईं, उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। लेकिन, पहली ही फिल्म से अपार सफलता के बाद भी मालिनी ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया। मालिनी को राज के बाद महेश भट्ट की 'गुनाह' ऑफर हुई, लेकिन शूटिंग शुरू होने के 2 दिन पहले ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और फिर बिपाशा ने उनकी जगह ले ली और 'राज' मालिनी के करियर की इकलौती फिल्म बनकर रह गई।
डेब्यू से पहले ही शादी और तलाक
मालिनी शर्मा फिल्मों में डेब्यू से पहले ही एक बड़े दर्द से गुजर चुकी थीं। अभिनेत्री ने उस दौर के चॉकलेटी हीरो प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी। दोनों ने 1997 में शादी की और 4 साल बाद ही 2001 में दोनों का तलाक हो गया। मालिनी शर्मा का पूरा नाम मालिनी दमन शर्मा है और अभिनेत्री बनने से पहले वह जानी-मानी मॉडल थीं। फिल्मों में अभिनय से पहले उन्होंने कई कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया। उनके सबसे सफल म्यूजिक वीडियोज की बात करें तो वह 'सावन में लग गई आग' है, जिसने एक समय पर हर तरफ धूम मचा दी थी। इसके अलावा वह 'रांझर', 'क्या सूरत है' और 'कितनी अकेली' जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दीं।
अब कहां हैं मालिनी शर्मा?
मालिनी शर्मा अब खुद को पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर कर चुकी हैं। 'राज' के बाद वह बड़े पर्दे से ऐसे ओझल हुईं कि किसी को उनका सुराग नहीं मिल पाया। राज से रातों-रात सुर्खियों में आने के बाद भी उन्होंने एंटरटेनमेंट और लोगों की नजरों से दूर प्राइवेट लाइफ गुजारने का फैसला लिया और अचानक ही सबकी नजरों से दूर हो गईं और अब उनकी लोकेशन को लेकर किसी तरह की कन्फर्म जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ेंः 'चूहे जितना था...' 42 दिन प्री-मैच्योर पैदा हुआ स्टारकिड, थर्माकोल के डिब्बे में पहुंचाया गया था अस्पताल
अमिताभ बच्चन ने देखी 'इक्कीस', शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू, नाती अगस्त्य के परफेक्शन के हुए कायल