Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने देखी 'इक्कीस', शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू, नाती अगस्त्य के परफेक्शन के हुए कायल

अमिताभ बच्चन ने देखी 'इक्कीस', शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू, नाती अगस्त्य के परफेक्शन के हुए कायल

मुंबई में हाल ही में 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अमिताभ बच्चन भी अपने दिवंगत दोस्त धर्मेंद्र और नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म देखने पहुंचे और मंगलवार देर रात फिल्म पर अपना रिव्यू साझा किया।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 23, 2025 04:58 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 04:58 pm IST
amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AMITABHBACHCHAN अमिताभ बच्चन, अगस्त्य नंदा।

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा यूं तो दो साल पहले ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके थे, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत के लिए सुर्खियों में हैं। अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म 'इक्कीस' नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसे लेकर पूरी बच्चन फैमिली बेहद खुश है। मंगलवार को मुंबई में इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। अब ब्लॉग पर एक भावुक नोट साझा करते हुए उन्होंने 'इक्कीस' पर अपना रिव्यू साझा किया और नाती अगस्त्य के अभिनय की जमकर तारीफ की। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब भी अगस्त्य स्क्रीन पर आते हैं, परिपक्व और ईमानदार दिखते हैं, जिसके चलते उन पर से नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है।

बिग बी ने की नाती अगस्त्य नंदा की तारीफ

बिग बी ने इक्कीस का रिव्यू करते हुए लिखा- 'जब अपने नाती को 'इक्कीस' में देखा, भावनाएं बह निकलीं... वो समय याद आ गया जब उसकी मां, श्वेता प्रसव पीड़ा में थी और उसे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था... उसका जन्म... कुछ घंटों बाद उसे गोद में लेना और फिर उसकी आंखों के रंग पर चर्चा करना, कि क्या उसकी आंखें नीली हैं? फिर उसका बड़ा होना... एक्टर बनने का उसका निजी फैसला और अब आज रात उसे पर्दे पर देखना, हर बार जब वो किसी फ्रेम में होता है तो मैं उस पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाता।'

नाना नहीं, दर्शक बन किया रिव्यू

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा कि उन्होंने इक्कीस का रिव्यू एक नाना का नहीं, बल्कि सिनेमा के एक 'अनुभवी दर्शक' के तौर पर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'उनकी मैच्योरिटी, उनकी एक्टिंग में बिना किसी फिल्टर की ईमानदारी, उनकी मौजूदगी किरदार को सही ठहराती है... कोई बनावटीपन नहीं, बस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 21 साल के बहादुर सिपाही अरुण खेत्रपाल, हर शॉट में परफेक्शन... जब वो फ्रेम में होते हैं, तो आप की नजर सिर्फ उन पर ठहर जाती है... और ये एक नाना नहीं, बल्कि सिनेमा हार्ड कोर सिनेमा लवर बोल रहा है।'

फिल्म देख आंखें हो गईं नम

अपने रिव्यू के आखिर में अमिताभ बच्चन ने फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'फिल्म प्रेजेंटेशन, अपने लेखन और निर्देशन में फ्लॉलेस है... और जब यह खत्म होती है... आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर जाती हैं... आपके पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं होते... खामोशी में... वह खामोशी जो सिर्फ मेरी है... मेरी समझ और कुछ नहीं... बहुत प्यार।'

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं और इसमें उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया लीड रोल में हैं। यही नहीं, इक्कीस दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की भी आखिरी फिल्म है, जिसमें वह अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका में दिखाई देंगे। इनके अलावा कास्ट में जयदीप अहलावत, विवान शाह, सिकंदर खेर, एकावली खन्ना, श्री बिश्नोई और सुहासिनी मुलय भी अहम भूमिका में हैं। पहले फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलोज होगी।

ये भी पढ़ेंः Fact Check: 'अवतार 3' में गोविंदा का कैमियो? जानें क्या है सोशल मीडिया पर छाए वायरल वीडियो का सच

'चूहे जितना था...' 42 दिन प्री-मैच्योर पैदा हुआ स्टारकिड, थर्माकोल के डिब्बे में पहुंचाया गया था अस्पताल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement