Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Putrada Ekadashi 2025: साल की आखिरी एकादशी पर जरूर करें ये काम, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Putrada Ekadashi 2025: साल की आखिरी एकादशी पर जरूर करें ये काम, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Putrada Ekadashi 2025 Remedies: पुत्रदा एकादशी के दिन इन उपायों को जरूर आजामाएं। इन उपायों को करने से आपके घर में धन-समृद्धि की वर्षा होगी और खुशहाली भी बनी रहेगी।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 23, 2025 06:24 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 06:24 pm IST
पुत्रदा एकादशी 2025- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुत्रदा एकादशी 2025

Putrada Ekadashi 2025: प्रत्येक महीने की शुक्ल और कृष्ण पक्ष को एकादशी का व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती। इस व्रत करने से व्यक्ति के घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास रहता है और उनके घर में सदैव धन, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। साल 2025 की आखिरी एकादशी का व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा। तो आइए जानते हैं कि साल की आखिरी एकादशी के दिन क्या-क्या करना चाहिए। साथ ही जानेंगे कि इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। 

पुत्रदा एकादशी 2025

पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार रखा जाता है एक सावन मास में दूसरा पौष माह में। पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर 2025 को रखा जाएगा। पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से संतान को लंबी, तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है। वहीं जिन दंपतियों की कोई संतान नहीं है उन्हें पुत्रदा एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए। इस व्रत के प्रभाव से उनके घर जल्द ही किलकारी की गूंज सुनाई देगी।

पुत्रदा एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त

पौत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 30 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि का समापन 31 दिसंबर को सुबह 5 बजे होगा। पुत्रदा एकादशी का पारण का 31 दिसंबर को किया जाएगा। पारण के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

साल की अंतिम एकादशी के दिन करें ये काम

1. एकादशी के दिन पीपल पेड़ के नीचे तेल का दीया जलाएं और 'ऊँ नमो नारायणाय नमः' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में समृद्धि और खुशहाली आती है। 

2. एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाएं और घी वाली रोटी पर गुड़ रखकर गाय को खिला दें। एकादशी के दिन ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। 

3. एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें। इस उपाय को करने से तरक्की और व्यापार में मुनाफा मिलता है। साथ ही हर तरह की बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

4. एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके धन-संपत्ति में बरकत होती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

Vinayak Chaturthi 2025: साल की अंतिम विनायक चतुर्थी पर बन रहा है शुभ संयोग, इस मुहूर्त में गणेश जी की करें पूजा

Same Gotra Marriage: एक ही गोत्र में क्यों नहीं करनी चाहिए शादी? जानें इसके पीछे का धार्मिक कारण

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement