नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को लेकर भारत में हंगामा जारी है। लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आ रहा है और वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया है।
भारत में जमकर प्रोटेस्ट
आज भारत में सड़कों पर हिंदू संगठनों का गुस्सा दिखाई दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और ज़्यादती के खिलाफ आज दिल्ली, कोलकाता, जम्मू, हैदराबाद और भोपाल समेत पूरे देश में जबरदस्त प्रोटेस्ट हुए। दिल्ली में बांग्लादेश के हाई कमीशन और वीजा सेंटर के बाहर बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी की और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की। उग्र विरोध प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश को दिल्ली में अपना वीजा सेंटर बंद करना पड़ा।
बांग्लादेश ने भारत के हाई कमिश्नर को समन किया था
बांग्लादेश ने प्रदर्शन की इन तस्वीरों को देखकर आज ढाका में भारत के हाई कमिश्नर को समन किया और भारत में अपने मिशनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने आज भारत के उच्चायुक्त, प्रणय वर्मा को बुलाया और दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में अपने डिप्लोमेटिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रदर्शनकारी, दिल्ली में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर के आवास तक पहुंच गए थे। इसी तरह सिलीगुड़ी में बांग्लादेश के वीजा सेंटर में तोड़-फोड़ की गई। ये बहुत चिंता की बात है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, भारत में उसके डिप्लोमेट और मिशन स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
हालांकि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, पुलिस ने बांग्लादेश के हाई कमीशन के आस-पास सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की थी। लेकिन, प्रदर्शनकारी, बैरीकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने पूरी ताकत लगाकर प्रदर्शनकारियों को बांग्लादेश के हाई कमीशन तक पहुंचने से रोका। प्रोटेस्ट करने वाले लगातार हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग कर रहे थे।


