दाऊद के लिए काम करता है संभल हिंसा का 'मास्टरमाइंड' शारिक, खुफिया इनपुट से खलबली
Dec 30, 2024, 09:43 AM IST
संभल हिंसा के तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका सामने आई है। पुलिस को शक है कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में शारिक साठा ने फंडिग करने के साथ हथियार भेजे जिसके बाद उनके गुर्गों ने घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा संभल पुलिस के खुफिया विभाग ने पांच और आतंकियों को चिन्हित किया है जिनका संबंध संभल से है।