Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जामिया यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल, बवाल होने पर प्रोफेसर निलंबित; जांच जारी

जामिया यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल, बवाल होने पर प्रोफेसर निलंबित; जांच जारी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एग्जाम के दौरान विवादित सवाल पूछे जाने पर विवाद हो गया। वहीं विवाद बढ़ने पर यूनिवर्सिटी ने पेपर बनाने वाले प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है और एक जांच कमेटी का गठन भी कर दिया है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Amar Deep Published : Dec 23, 2025 09:00 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 09:00 pm IST
जामिया मिल्लिया...- India TV Hindi
Image Source : JAMIA MILLIA ISLAMIA'S WEBSITE जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। यहां यूनिवर्सटी की ओर से एग्जाम में पूछे गए सवाल को लेकर विवाद शुरू हुआ है। दरअसल, BA (Hons) सोशल वर्क डिपार्टमेंट के सेमेस्टर 1 की परीक्षा में अजीबोगरीब सवाल पूछा गया। एग्जाम में सवाल किया गया कि ‘भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की उदाहरण सहित व्याख्या करें?’ इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क के प्रोफेसर वीरेंद्र बालाजी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जामिया यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। 

एग्जाम में पूछा गया विवादित सवाल।

Image Source : REPORTER INPUT
एग्जाम में पूछा गया विवादित सवाल।

सोशल वर्क के एग्जाम में पूछा विवादित सवाल

दरअसल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में BA (Hons) की परीक्षा चल रही है। इसमें सोशल वर्क के एग्जाम में विवादित सवाल पूछा गया था। पेपर में सवाल था, ‘भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की उदाहरण सहित व्याख्या करें?’ वहीं सवाल को लेकर विवाद शुरू हो गया है। पेपर में पूछे गए सवाल को लेकर लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं विवादित सवाल सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक्शन लेते हुए डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क के प्रोफेसर वीरेंद्र बालाजी को निलंबित कर दिया है। इस मामले में JMI ने जांच कमेटी गठित कर दी है, जो मामले की जांच करेगी। इसके अलावा जांच पूरी होने तक प्रोफेसर वीरेंद्र बालाजी निलंबित रहेंगे।

प्रोफेसर को किया गया निलंबित।

Image Source : REPORTER INPUT
प्रोफेसर को किया गया निलंबित।

बटला हाउस विवाद में हिरासत में लिए गए थे छात्र

इससे पहले दिल्ली के बटला हाउस इलाके में हुई मुठभेड़ के 17 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक विरोध मार्च के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कई विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया था। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि हिरासत "अपहरण" के समान है और विश्वविद्यालय प्रशासन पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। एक बयान में, आइसा ने आरोप लगाया कि छात्राओं सहित लगभग 20 विद्यार्थियों को परिसर में घसीटा गया और "गेट नंबर 7 के बाहर इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया गया।”

यह भी पढ़ें-

अंडमान-निकोबार और केरल में SIR के आंकड़े जारी, जानें कितने लोगों के कटे नाम; क्या हैं नए आंकड़े

राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूती दी जाए, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं: मौलाना महमूद मदनी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement