Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, नई दिल्ली से कटरा तक जाएगी ये स्पेशल ट्रेन; देखें शेड्यूल

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, नई दिल्ली से कटरा तक जाएगी ये स्पेशल ट्रेन; देखें शेड्यूल

नॉर्दन रेलवे ने सर्दियों के मौसम में माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। ये स्पेशल ट्रेन भीड़ और फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद करेंगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 12, 2025 07:55 am IST, Updated : Dec 12, 2025 07:55 am IST
new delhi to katra special train- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) नॉर्दर्न रेलवे ने नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन की घोषणा की।

नई दिल्ली से कटरा जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू करने की जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट में बताया कि उत्तर रेलवे 12 और 13 दिसंबर 2025 को दो दिनों के लिए विशेष ट्रेन संख्या 04081/04082 का संचालन करेगा, ताकि जम्मू-कश्मीर स्थित पवित्र धाम जाने वाले श्रद्धालु सुगम यात्रा कर सके। ट्रेन संख्या 04081 रात 11:45 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे कटरा पहुंचेगी।  

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन-

बता दें कि यह ट्रेन अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंचने से पहले पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। 

सर्दियों के मौसम में यात्रियों को सौगात

इस स्पेशल सर्विस का मकसद सर्दियों के मौसम में मंदिर आने वाले भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखना है, ताकि उन्हें आरामदायक और समय पर यात्रा के ऑप्शन मिल सकें। सर्दियों की यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने 6-9 दिसंबर के बीच विभिन्न जोनों में 89 विशेष ट्रेन सेवाओं (100 से अधिक फेरे) की योजना बनाई। ये सेवाएं पिछले हफ्ते शुरू की गई थीं और 3 दिनों तक चलने का कार्यक्रम था, ताकि बढ़ती रेल यात्रा मांग के बीच यात्रियों को सुविधाजनक कनेक्टिविटी और सहज यात्रा करने का मौका मिल सके। 

यह भी पढ़ें-

भारत में रोजाना कितनी ट्रेनें चलती हैं? रेल मंत्री ने बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप!

Railway ने 3.02 करोड़ फर्जी यूज़र ID किए डीएक्टिवेट, 95% तत्काल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का समय 65% बढ़ा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement