डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' आज 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही 'धुरंधर' की धूम मची हुई है। धुरंधर की आंधी में अब कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' उड़ती हुई नजर आ रही है। पहले दिन की शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन कमजोर ओपनिंग की है और महज 0.88 लाख रुपयों की कमाई की है। कपिल शर्मा की 2015 की हिट कॉमेडी फिल्म के इस सीक्वल से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी है और लोगों को पसंद भी आई है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छी समीक्षा दी है। लेकिन इसके बाद भी कपिल शर्मा का जादू पहले दिन फिल्म देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाया है। फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ त्रिधा चौधरी, आयशा खान, मनजोत सिंह और हीरा वारिना जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। कहानी कपिल के किरदार के मस्ती भरे, अराजक रोमांटिक कारनामों को आगे बढ़ाती है, जिसका उद्देश्य मूल फिल्म के जादू को फिर से जीवंत करना और आज के दर्शकों के लिए कॉमेडी को आधुनिक बनाना है।
क्या है फिल्म की कहानी?
किस किसको प्यार करूं 2 एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपनी प्रेमिका से शादी करने का सपना देखता है, लेकिन परिस्थितियां उसे एक अनपेक्षित यात्रा पर ले जाती हैं। कई उतार-चढ़ावों के बाद, उसकी शादी अलग-अलग धर्मों की तीन महिलाओं से हो जाती है, जिससे भ्रम, हास्य और नाटकीय टकरावों का बवंडर सा आ जाता है। यह फिल्म प्रेम, गलतफहमियों और आधुनिक रिश्तों की मजेदार जटिलताओं को दर्शाती एक मनोरंजक और हंसी से भरपूर ड्रामा है।
धुरंधर की आंधी में उड़ी कपिल की फिल्म?
इन दिनों धुरंधर फिल्म का जलवा सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। बीते 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म अभी भी धड़ल्ले से चल रही है और खूब तारीफें बटोर रही है। ऐसे में धुरंधर के इस बॉक्स ऑफिस तूफान के भंवर में कपिल की फिल्म फंसती नजर आ रही है। अब देखना होगा कि क्या कपिल शर्मा का जादू लोगों को सिनेमाघरों तक खींच पाता है या नहीं। वहीं धुरंधर फिल्म ने 200 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी ज्यादा रहा है। अब देखना होगा कि क्या कपिल शर्मा की फिल्म धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- आर्मी में कर्नल थे एक्ट्रेस के पिता, देश के लिए दी थी शहादत, अब बेटी करती है फिल्मी दुनिया पर राज