बॉलीवुड अभिनेता पिछले कुछ महीने से लगातार अलग-अलग वजह से सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अपनी फिल्म की रिलीज से पहले भी अभिनेता सुर्खियों में आए थे, लेकिन कुछ निगेटिव कारणों से। एक इवेंट के दौरान उन्होने ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' के एक सीन की नकल की थी, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया था। अब इसी मामले में उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी के सामने 'दैवा' की नकल करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस ने एडवोकेट प्रशांत की एक प्राइवेट शिकायत पर कोर्ट के निर्देश के बाद FIR दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह 'चावुंडी दैवा'का भक्त है, जो तटीय कर्नाटक के पारंपरिक भूता कोला अनुष्ठानों में पूजी जाने वाली एक पूजनीय संरक्षक आत्मा है और वो देवता उसके परिवार के भी देवता हैं, वह बचपन से ही उस देवी की भक्ति भाव से पूजा करता आ रहा है। 28 नवंबर, 2025 को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह के दौरान, बॉलीवुड अभिनेता और पब्लिक फिगर रणवीर सिंह ने मंच पर और फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 के हीरो की मौजूदगी में कथित तौर पर ऐसे काम किए, जिनसे पवित्र दैवा परंपरा का अपमान और मजाक उड़ाया गया।" FIR में इस बात का उल्लेख किया गया है।
रणवीर सिंह पर शिकायतकर्ता के आरोप
शिकायतकर्ता ने रणवीर सिंह पर आरोप लगाया कि अभिनेता ने पंजुरली/गुलिगा दैवा के दिव्य भावों की "भद्दे, मजाकिया और अपमानजनक तरीके से" नकल की और पवित्र चावुंडी दैवा को मौखिक रूप से "महिला भूत" कहा। रणवीर सिंह पर शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 'कांतारा: चैप्टर 1' का इमोशनल 'चावुंडी दैवा' सीन किया, जबकि कथित तौर पर फिल्म के अभिनेता ऋषभ शेट्टी उनसे दैवा का एक्ट न करने का अनुरोध कर रहे थे।
महिला भूत नहीं चामुंडी देवी- शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता ने बताया कि चावुंडी दैवी कोई महिला भूत नहीं है, बल्कि एक शक्तिशाली और उग्र संरक्षक आत्मा हैं जो न्याय, सुरक्षा और दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक हैं और तटीय क्षेत्र में इसका गहरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। देवता को भूत कहना ईशनिंदा और हिंदू धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं का गंभीर अपमान बताया गया है, FIR में इसे नोट किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे "शिकायतकर्ता और अन्य भक्तों को गंभीर मानसिक पीड़ा, गुस्सा और नाराजगी हुई"।
रणवीर सिंह ने मांगी थी माफी
हालांकि इस हंगामे के बाद, रणवीत सिंह ने माफी भी मांगी थी। उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने इरादे साफ किए थे। वहीं एक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर की बात करें तो एक्टर पर BNS की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानिकारक काम करना), 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, जिसका मकसद किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसकी धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके ठेस पहुंचाना हो) और 302 (किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः कॉलेज ड्रॉपआउट है बॉलीवुड की ये हसीना, एक एड ने बनाया नेशनल क्रश, अब 'आशिकों की कॉलोनी' में काटा बवाल