बारामती: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर शरद पवार का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अजित पवार की मौत पर कोई राजनीति ना हो। यह एक हादसा है, कोई साजिश नहीं। अजित पवार की विमान हादसे में मौत की खबर सुनते ही शरद पवार बारामती के अस्पताल पहुंचे जहां अजित पवार का पार्थिव शरीर लाया गया था। वे अस्पताल में परिजनों के साथ मौजूद रहे। फिलहाल अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में रखा गया है। कल सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अजित पवार महायुति में शामिल हुए और राज्य के डिप्टी सीएम बने थे।
तमाम शंकाओं को किया खारिज
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विमान हादसे में अजित पवार की मौत पर जांच की मांग की थी। उसके बाद जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम इस हादसे की जांच की मांग करेंगे। राजनीतिक हलकों में इस तरह की मांग उठने पर इस हादसे को लेकर कई तरह की शंकाओं का उठना लाजिमी है। लेकिन अजित पवार के चाचा और एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने इसे हादसा बताते हुए तमाम शंकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि इस हादसे पर राजनीति ना हो।
शरद पवार ने कहा?
शरद पवार ने कहा, 'यह जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है। एक कर्तव्यवान और मेहनती व्यक्ति के जाने से महाराष्ट्र को नुकसान हुआ है। यह जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई मुश्किल है। आज सभी चीजें अपने हाथ में नहीं हैं। मैं आज विनायकराव से मिला, उनसे चर्चा हुई। परंतु, कुछ दुष्ट शक्तियाँ या इस हादसे के पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है, इस प्रकार की चीजें जानबूझकर समाज में फैलाई रही हैं। इसमें राजनीति नहीं है, यह केवल एक दुर्घटना है। इसकी पीड़ा महाराष्ट्र को और हम सभी को बहुत है। कृपया करके इसमें राजनीति न लाएं, यही मेरी विनती है।"
ममता बनर्जी ने हादसे पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा, "अजित पवार, शरद पवार की पार्टी में वापस लौटने वाले थे। प्लेन हादसे की जांच कराई जाए। एजेंसियां बिकी हुई हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो।" उन्होंने कहा, "कुछ दिनों में अजित पावर अपने पुराने गुट में लौटने वाले थे। उससे पहले ही यह हादसा हुआ। देश में लोगों की कोई सुरक्षा नहीं हैं। पहले अहमदाबाद में इतने लोगों की जान गई और अब इस हादसे में अजित पवार की जान गई। देश के नेता लोग समय कम होने की वजह से चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा का क्या? हम इस हादसे से काफी परेशान हैं। हमारे पास शब्द नहीं हैं । सुप्रीम कोर्ट के सुपरविजन में इस हादसे की जांच होनी चाहिए।"
खरगे ने भी जांच की मांग की
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी जांच की बात कही। उन्होंने दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, "हम इस हादसे की जांच की मांग करते हैं। यह बहुत दुखद घटना है। अजीत पवार की असमय मौत हो गई। एक मेहनती इंसान के चले जाने से हम सब सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।"
बारामती में आज सुबह हुआ विमान हादसा
बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की आज सुबह बारामती के पास विमान हादसे में मौत हो गई। पवार पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए चार रैलियों को संबोधित करने के लिए सुबह मुंबई से रवाना हुए थे। मृतकों में चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं। विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देश के विभिन्न दलों के कई अन्य नेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया।









