अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिससे उनके फैंस बुरी तरह हिल गए। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया। जैसे ही अरिजीत ने ये पोस्ट शेयर किया, यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए निराशा जाहिर की और उनसे अपना फैसला वापस लेने का निवेदन किया तो वहीं कई ने सिंगर से ही सवाल कर लिया कि कहीं वह कोई मजाक तो नहीं कर रहे। इस बीच म्यूजिक इंडस्ट्री के भी कई सितारों ने सिंगर के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है और उनके फैसले पर निराशा जाहिर की है। इस बीच एक सिंगर ऐसी ही, जिसने अरिजीत सिंह के फैसले पर खुशी जताई है।
अरिजीत सिंह के फैसले की सोना मोहपात्रा ने की तारीफ
अरिजीत सिंह के फैसले पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अरिजीत सिंह के फैसले पर अपना समर्थन जाहिर किया है। अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'अरिजीत सिंह और भारत के लिए प्यार के साथ, मैंने साल दर साल खुद संगीत बनाने का सफर तय किया है और यह बेहद संतोषजनक और अतुलनीय अनुभव रहा है। थकाने वाला भी है, लेकिन रोमांचकारी भी।'
सोना मोहपात्रा का पोस्ट
सोना मोहपात्रा ने अपने पोस्ट में लिखा- 'प्लेबैक सिंगिंग से दूर जाना किसी तरह से बाहर निकलने जैसा नहीं, बल्कि आजादी, ऑथरशिप और संभावनाओं की दुनिया में प्रवेश करने जैसा लगता है। मैं उनके फैसले के पीछे के कारणों पर अटकलें नहीं लगा रही हूं। मुझे यकीन है कि इसके पीछे के कारण बेहद निजी और पूरी तरह से जायज है। महत्वपूर्ण बात है चुनाव। उनसे पहले आए किसी भी सिंगर ने इस रास्ते की कल्पना तक नहीं की थी। खुद के लिए जगह बनाने के लिए पीछे हट जाना। अब वो अपने लिए गाएंगे, एक्सप्लोर करेंगे और खुद का गाना क्रिएट करेंगे। अपनी शर्तों पर काम करेंगे'
नई आवाजों को मिलेगा स्पेस
सोना मोहपात्रा आगे लिखती हैं- 'शायद उनका सोचना होगा कि इससे नई आवाजों को जगह मिलेगी, जो अब तक स्क्रैच सिंगर बने हुए थे। प्रोड्यूसर एक ही आवाज का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और डेमो गायकों को फीस तक नहीं देते हैं, यहां तक कि दो दशकों से इस इंडस्ट्री में रहने के बावजूद भी 'अवसर' का लालच देकर ज्यादातर स्टेबलिश सिंगर्स को भी फीस देने से बचते हैं। दस आवाजों का इस्तेमाल करते हैं और इस थकाऊ प्रोसेस में म्यूजिक डायरेक्टर को परेशान करते हैं और फिर रिकॉर्डिंग करते हैं। और इस तरह शोषण वाली साइकल चलती रहती है, क्योंकि यह उनके लिए सुविधाजनक है।'
अरिजीत ने लिया बहादुरी भरा फैसला
सोना मोहपात्रा के अनुसार, अरिजीत सिंह ने बहादुरी भरा फैसला लिया है। उन्होंने सिंगर के फैसले की जमकर तारीफ की और आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इसी के साथ उन्होंने उन लोगों की भी क्लास लगाई, जो अरिजीत के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास पर मातम मना रहे हैं। उन्होंने इस पर हैरानी जाहिर करते हुए लिखा- 'वो इंसान म्यूजिक बना रहा है, गायब नहीं हो रहा। हम दूसरी आवाजों, फ्लेवर्स और कल्पनाओं को लेकर डरे हुए क्यों हैं? यहां एक आर्टिस्ट आजादी चुन रहा है और ऐसे ही एक नए एरा की शुरुआत होती है। उस ओरिजनल म्यूजिक के लिए चीयर्स जो किसी फिल्म के ईको सिस्टम का सबसेट नहीं होगा। उस म्यूजिक का खुद का अपना वजूद होगा।'
ये भी पढ़ेंः गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस में मची हलचल
कौन है अरिजीत सिंह की पहली पत्नी, तलाक के बाद अब ऐसे गुजार रही जिंदगी, अब भी करती हैं सिंगर को याद