Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस में मची हलचल

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस में मची हलचल

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला टीवी टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से हैं, जिन्हें फैंस से खूब प्यार मिलता है। लेकिन, अब एक्ट्रेस के एक पोस्ट ने उनके फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 28, 2026 04:06 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 04:06 pm IST
gaurav khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@GAURAVKHANNAOFFICIAL आकांक्षा चमोला, गौरव खन्ना।

बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अभिनेता की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने गौरव खन्ना के फैंस को हैरान कर दिया है। आकांक्षा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या दोनों के वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है? आकांक्षा चमोला ने इस पोस्ट में रिश्ते, जरूरत और दिल टूटने पर कुछ ऐसा लिखा है, जिसने उनके और गौरव खन्ना के फैंस के मन में सवाल पैदा कर दिए हैं।

आकांक्षा चमोला का पोस्ट

आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरत हो। वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है।” वहीं एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब हमें लगता है कि हम तैयार हैं, तब हम तैयार नहीं होते।"  आकांक्षा के पोस्ट शेयर करते ही फैंस कमेंट सेक्शन में उमड़ पड़े और पूछने लगे कि उनके और गौरव के बीच सब ठीक है या नहीं? उनके इस पोस्ट से अटकलों का दौर शुरू कर हो गया है। कुछ का कहना है कि ये पोस्ट रिश्ते में दरार या हाल ही में उनके आसपास चल रहे विवादों के बारे में है और ये उनका कोई मौन संदेश है।

बिग बॉस 19 के साथ लाइमलाइट में आई पर्सनल लाइफ

आकांक्षा चमोला ने अब तक इस पोस्ट के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनके और गौरव के बीच कुछ तो खटपट चल रही है। बता दें, गौरव खन्ना के बिग बॉस 19 में एंट्री लेने के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में है। खासतौर पर उन्होंने शो में पिता बनने को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह पिता बनना चाहते हैं, लेकिन आकांक्षा इसके लिए तैयार नहीं हैं। जिसके बाद गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन गई।

गौरव खन्ना ने किया था आकांक्षा चमोला का बचाव

कुछ ही दिन पहले ही गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 में अपनी जीत के बाद सक्सेस पार्टी रखी थी, जिसमें आकांक्षा के बेफिक्र डांस करती नजर आई थीं। जैसे ही उनका वीडियो सामने आया, उन्हें ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया, जिसके बाद गौरव खन्ना ने उनका बचाव किया था। गौरव ने हंगामा स्टूडियो से बात करते हुए कहा था, “आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे मेरे पब्लिसिस्ट की टीम की सदस्य थीं, जिन्होंने बिग बॉस 19 में मेरे रहने के दौरान कड़ी मेहनत की थी। ये उनकी सक्सेस पार्टी थी, जिसमें हम शामिल हुए थे। और क्योंकि मुझे डांस करना ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए मेरी पत्नी आकांक्षा ने सोचा कि उन्हें भी उनके साथ शामिल होना चाहिए।”

मेरे साथ मेरी टीम की जीत थी- गौरव खन्ना

गौरव खन्ना ने बातचीत में आगे कहा- “कई तो यह भी नहीं जानते कि वह किसके साथ नाच रही थी। मैं बस पीछे खड़ा रहा और उसे आनंद लेने दिया क्योंकि आखिरकार यह मेरी टीम की जीत थी। उन्होंने ही मेरे लिए इतनी मेहनत की थी और उन्हें भी आनंद लेने का हक है। जहां तक ​​ट्रोल्स की बात है, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं समझता हूं कि वे किसी न किसी के फैन हैं।”

ये भी पढ़ेंः विजयनगर साम्राज्य से जुड़ी हैं विजय देवरकोंडा की फिल्म की जड़ें? रानाबली की झलक देख खड़े हो गए लोगों के रोंगटे

कौन है अरिजीत सिंह की पहली पत्नी, तलाक के बाद अब ऐसे गुजार रही जिंदगी, अब भी करती हैं सिंगर को याद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement