Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अजित पवार की दरियादिली! 20 दिन पहले ही प्रोटोकॉल तोड़कर ऐसे की थी घायल की मदद

अजित पवार की दरियादिली! 20 दिन पहले ही प्रोटोकॉल तोड़कर ऐसे की थी घायल की मदद

Ajit Pawar News: अजित पवार ने अपने निधन से 20 दिन पहले प्रोटोकॉल तोड़कर घायल की मदद की थी। उसको अपना काफिला रोककर अस्पताल पहुंचवाया था। इस पूरी घटना के बारे में जानें।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 28, 2026 12:31 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 12:31 pm IST
ajit pawar help- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT अजित पवार ने प्रोटोकॉल तोड़कर घायल की मदद की थी।

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज (बुधवार को) बारामती में निधन हो गया। बारामती में एयर स्ट्रिप के पास हुए प्लेन क्रैश में उनकी जान चली गई है। अजित पवार सहित प्लेन में बैठे सभी 5 लोगों की मौत हो गई। उनके परिजन और समर्थक इस खबर को सुनकर शॉक में हैं। इस बीच, अजित पवार से जुड़ी उस खबर की खूब चर्चा हो रही है जब 20 दिन पहले ही यानी 8 जनवरी को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद की थी। इस आर्टिकल में उस घटना के बारे में जानिए।

पुणे में घायल को पहुंचवाया था अस्पताल

जान लें कि 8 जनवरी को अजित पवार का मानवीय दृष्टिकोण को दिखा था। उस दिन सुबह के वक्त पुणे के रेंज हिल एरिया में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी। इसको देखकर अजित पवार ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपना काफिला रोक दिया था। इतना ही नहीं, मौके पर घायल युवक की तुरंत मदद की थी। उसको तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचवाया था।

प्रोटोकॉल तोड़कर की थी मदद

अजित पवार अपने पहले से तय कार्यक्रम में जाने के लिए इस इलाके से निकल रहे थे। लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जरूरी घायल की मदद करना समझा और प्रोटोकॉल तोड़कर उसे इलाज के लिए पहुंचवाया था। उस दिन अजित पवार पुणे स्थित अपने निवास 'जिजाई' से पिंपरी-चिंचवड की तरफ जा रहे थे, तब उन्होंने सड़क पर एक बाइक सवार को दुर्घटना के बाद जख्मी हालत में देखा था।

आज निधन पर उनके समर्थक कर रहे याद

सोशल मीडिया पर तब उनकी इस मदद की काफी तारीफ हुई थी। जान लें कि अजित पवार के साथ भयानक हादसा हुआ। उनका प्लेन बारामती में एयर स्ट्रिप पर लैंड नहीं हो पाया और पास की चट्टान पर टकरा गया। यह हादसा इतना भयानक था कि प्लेन के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें सिर्फ प्लेन की टेल और एक पंख नजर आ रहा है। अजित पवार के निधन से उनके समर्थक दुखी हैं और उनको याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन से जुड़े पल-पल के अपडेट्स

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement