भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज अब समापन की ओर जा रही है। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और दो बाकी हैं। इससे पहले दोनों टीमों वनडे सीरीज में भी आमने सामने थीं। अब भारत ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के पास भी टी20 विश्व कप 2026 से पहले केवल दो मैच बाकी हैं। इसके बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़े मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
श्रेयस अय्यर को अभी तक नहीं मिला है प्लेइंग इलेवन में मौका
पहले तीन मैच टी20 सीरीज के हो चुके हैं, लेकिन टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। हालांकि ये बात और है कि जब टीम का ऐलान किया गया था, तब श्रेयस अय्यर इस टीम के मैंबर नहीं थे, लेकिन बाद में जब तिलक वर्मा को बाहर होना पड़ा, तब उनकी एंट्री कराई गई। श्रेयस अय्यर पहले तो केवल तीन ही मैचों के लिए ही टीम में आए थे, लेकिन जब तिलक वर्मा को देरी हुई तो फिर श्रेयस को दो और मैचों के लिए टीम में रख लिया गया।
दो साल पहले भारत के लिए खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला
श्रेयस अय्यर पिछले दो साल से भले ही आईपीएल में कितने भी रन बना रहे हो और बेहतरीन स्ट्राइक रेट भी उनका नजर आ रहा हो, लेकिन इसके बाद भी पिछले करीब दो साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन श्रेयस अय्यर भारत के लिए टी20 मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। बीच में तो वे भारत के स्क्वाड से ही बाहर थे, लेकिन अब जब रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए हैं तो भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
एआई ने बनाई भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन
इस बीच जब हमने यानी इंडिया टीवी ने एआई से भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन बनवाई तो इसमें उसने श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। एआई जेमिनी का कहना है कि तिलक वर्मा की अभी तक वापसी नहीं हो पाई है, इसलिए आज के मैच में श्रेयस को मौका दिया जा सकता है। वे नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम
हार्दिक पांड्या जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। वे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर होंगे, इसलिए हो सकता है कि आज के मैच में उन्हें आराम दिया जाए। ऐसे में श्रेयस प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं, ताकि उन्हें भी थोड़ी मैच प्रैक्टिस मिल जाए। हालांकि ये ध्यान रखना होगा कि टी20 विश्व कप के भारतीय स्क्वाड में अभी भी तिलक वर्मा हैं, श्रेयस उस टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। लेकिन अगर तिलक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर सबसे बड़े दावेदार श्रेयस ही होंगे।
अब तक ऐसा रहा है श्रेयस का टी20 इंटरनेशनल में करियर
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में खेला था। उसके बाद वे टीम से बाहर हो गए। अगर उनके टी20 इंटरनेशन करियर की बात की जाए तो श्रेयस ने 51 मैच खेलकर 1104 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतक ठोके हैं। उनका औसत 30 के करीब का है और वे 136.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं। साल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में भी खूब रन बनाए हैं। उनके नाम 17 मैचों में 604 रन थे। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। वे कोई शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन 97 रनों की नाबाद पारी जरूर उन्होंने खेली थी, जो एक तरह से यादगार थी। अब देखना होगा कि एआई ने श्रेयस को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वो कितनी ठीक बैठती है।
AI ने बनाई भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें
इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा