ह्यूस्टन: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA के एक हाई-एल्टीट्यूड रिसर्च प्लेन ने मंगलवार को मैकेनिकल खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की। प्लेन का लैंडिंग गियर न खुलने की वजह से यह एलिंगटन एयरपोर्ट पर पेट के बल (बेली लैंडिंग) फिसलकर रनवे पर उतरा। इस दौरान प्लेन के नीचे से आग की लपटें और सफेद धुआं उठता दिखा, लेकिन अच्छी खबर यह है कि प्लेन में सवार दोनों क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब NASA का WB-57 प्लेन रनवे 17R-35L पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था।
रनवे पर जोरदार झटके के साथ उतरा था विमान
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्लेन को धीरे-धीरे नीचे उतरते, फिर रनवे पर जोरदार झटके के साथ टचडाउन करते देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लैंडिंग के बाद प्लेन के विंग्स डगमगाने के साथ-साथ आग और धुआं निकल रहा है। रनवे पर फिसलते हुए प्लेन का दृश्य काफी डरावना नजर आता है, लेकिन अंत में प्लेन रुक जाता है। लोकल न्यूज चैनल KHOU 11 के फुटेज में दिख रहा है कि प्लेन रुकने के बाद कॉकपिट का हैच खुला हुआ है, फायर ट्रक भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर प्लेन के अगले हिस्से के आसपास काम कर रहे हैं।
NASA ने कहा, प्लेन के सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं
NASA ने इस बारे में X पर पोस्ट करके कहा, 'आज हमारे एक WB-57 प्लेन में मैकेनिकल खराबी आई, जिसके कारण एलिंगटन फील्ड पर गियर-अप लैंडिंग हुई। इस मामले में तुरंत प्रतिक्रिया की गई और सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। किसी भी घटना की तरह, NASA इसकी वजह की पूरी जांच करेगा।' NASA की प्रवक्ता बेथनी स्टीवंस ने भी यही जानकारी साझा की और कहा कि एजेंसी पारदर्शी तरीके से जनता को अपडेट देगी। बता दें कि WB-57 प्लेन नासा का स्पेशल हाई-एल्टीट्यूड रिसर्च एयरक्राफ्ट है, जिसकी बॉडी पतली होती है। यह दो क्रू मेंबर्स वाली सीट वाला प्लेन है और लगभग 6.5 घंटे तक लगातार उड़ सकता है।

एलिंगटन एयरपोर्ट पर तैनात रहते हैं 3 WB-57 प्लेन
WB-57 प्लेन 63,000 फीट या करीब 19,200 मीटर की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है। 1970 के दशक से यह प्लेन रिसर्च मिशन पर तैनात रहा है और वैज्ञानिकों के काफी काम आता है। NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर के पास स्थित एलिंगटन एयरपोर्ट पर 3 WB-57 प्लेन तैनात रहते हैं। ह्यूस्टन एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर ऑफ एविएशन जिम स्ज़ेस्नियाक ने बताया कि घटना के बाद आपातकालीन दल मौके पर तुरंत पहुंच गया था, और रनवे को प्लेन हटाने तक बंद कर दिया गया था। इस घटना जांच जारी है और नासा जल्द ही और जानकारी साझा करेगा।



