Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. लैंडिंग गियर फेल होने पर फिसलता गया NASA का प्लेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डरावना VIDEO

लैंडिंग गियर फेल होने पर फिसलता गया NASA का प्लेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डरावना VIDEO

NASA के WB-57 हाई-एल्टीट्यूड रिसर्च विमान ने लैंडिंग गियर फेल होने पर एलिंगटन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी बेली लैंडिंग की। रनवे पर फिसलते समय विमान से आग और धुआं निकलता नजर आया, लेकिन राहत की बात यह है कि दोनों क्रू मेंबर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 28, 2026 07:08 am IST, Updated : Jan 28, 2026 07:08 am IST
NASA plane emergency landing, WB-57 aircraft, NASA landing gear failure- India TV Hindi
Image Source : AP NASA के प्लेन ने एलिंगटन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी बेली लैंडिंग की।

ह्यूस्टन: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA के एक हाई-एल्टीट्यूड रिसर्च प्लेन ने मंगलवार को मैकेनिकल खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की। प्लेन का लैंडिंग गियर न खुलने की वजह से यह एलिंगटन एयरपोर्ट पर पेट के बल (बेली लैंडिंग) फिसलकर रनवे पर उतरा। इस दौरान प्लेन के नीचे से आग की लपटें और सफेद धुआं उठता दिखा, लेकिन अच्छी खबर यह है कि प्लेन में सवार दोनों क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब NASA का WB-57 प्लेन रनवे 17R-35L पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था।

रनवे पर जोरदार झटके के साथ उतरा था विमान

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्लेन को धीरे-धीरे नीचे उतरते, फिर रनवे पर जोरदार झटके के साथ टचडाउन करते देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लैंडिंग के बाद प्लेन के विंग्स डगमगाने के साथ-साथ आग और धुआं निकल रहा है। रनवे पर फिसलते हुए प्लेन का दृश्य काफी डरावना नजर आता है, लेकिन अंत में प्लेन रुक जाता है। लोकल न्यूज चैनल KHOU 11 के फुटेज में दिख रहा है कि प्लेन रुकने के बाद कॉकपिट का हैच खुला हुआ है, फायर ट्रक भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर प्लेन के अगले हिस्से के आसपास काम कर रहे हैं।

NASA ने कहा, प्लेन के सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं

NASA ने इस बारे में X पर पोस्ट करके कहा, 'आज हमारे एक WB-57 प्लेन में मैकेनिकल खराबी आई, जिसके कारण एलिंगटन फील्ड पर गियर-अप लैंडिंग हुई। इस मामले में तुरंत प्रतिक्रिया की गई और सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। किसी भी घटना की तरह, NASA इसकी वजह की पूरी जांच करेगा।' NASA की प्रवक्ता बेथनी स्टीवंस ने भी यही जानकारी साझा की और कहा कि एजेंसी पारदर्शी तरीके से जनता को अपडेट देगी। बता दें कि WB-57 प्लेन नासा का स्पेशल हाई-एल्टीट्यूड रिसर्च एयरक्राफ्ट है, जिसकी बॉडी पतली होती है। यह दो क्रू मेंबर्स वाली सीट वाला प्लेन है और लगभग 6.5 घंटे तक लगातार उड़ सकता है।

NASA plane emergency landing, WB-57 aircraft, NASA landing gear failure

Image Source : AP
राहत की बात यह रही कि हादसे में प्लेन के क्रू मेंबर्स सुरक्षित रहे।

एलिंगटन एयरपोर्ट पर तैनात रहते हैं 3 WB-57 प्लेन

WB-57 प्लेन 63,000 फीट या करीब 19,200 मीटर की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है। 1970 के दशक से यह प्लेन रिसर्च मिशन पर तैनात रहा है और वैज्ञानिकों के काफी काम आता है। NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर के पास स्थित एलिंगटन एयरपोर्ट पर 3 WB-57 प्लेन तैनात रहते हैं। ह्यूस्टन एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर ऑफ एविएशन जिम स्ज़ेस्नियाक ने बताया कि घटना के बाद आपातकालीन दल मौके पर तुरंत पहुंच गया था, और रनवे को प्लेन हटाने तक बंद कर दिया गया था। इस घटना जांच जारी है और नासा जल्द ही और जानकारी साझा करेगा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement