Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. इलायची वाली चाय तो रोज पीते हैं, ठंड की बारिश में आज बना लें 'कश्मीरी कहवा', स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का भी डोज़, नोट करें विधि

इलायची वाली चाय तो रोज पीते हैं, ठंड की बारिश में आज बना लें 'कश्मीरी कहवा', स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का भी डोज़, नोट करें विधि

Kashmiri Kahwa Tea Recipe: आज की ठंड वाली बारिश को और भी मज़ेदार बनाने के लिए आप भी बना लें 'कश्मीरी कहवा'। नोट कर लीजिए इस ड्रिंक की की लाजवाब रेसिपी।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 27, 2026 07:51 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 07:51 pm IST
कश्मीरी कहवा- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @COOKWITHMAMTA कश्मीरी कहवा

आज दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश हो रही है। कड़क ठंड के साथ जब बारिश की ठंडी हवा चलती है, तो मौसम और भी सुहाना हो जाता है। ऐसे में गरमा-गरम चाय पीने का मज़ा तो बनता ही है, लेकिन अगर आज कुछ अलग और खास ट्राय करना चाहते हैं, तो रेगुलर चाय को थोड़ा साइड में रखिए और कश्मीरी कहवा का लुत्फ़ उठाइए। कहवा न सिर्फ़ स्वाद में बेहद हल्की और खुशबूदार होती है, बल्कि सेहत के लिए भी काफ़ी फायदेमंद मानी जाती है। बता दें कि कहवा एक पारंपरिक कश्मीरी ड्रिंक है, जो ग्रीन टी की पत्तियों, साबुत मसालों, केसर और बादाम से तैयार की जाती है। इसे हमेशा गर्म ही पिया जाता है और ठंडे मौसम में यह शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करती है। तो चलिए, इस सुहाने मौसम में घर पर ही बनाते हैं कश्मीरी कहवा

कहवा चाय के लिए सामग्री

ढाई कप पानी, हरी इलायची 3-4, लौंग 2, गुलाब की पंखुड़ियां 1 छोटा चम्मच, दालचीनी 2, केसर 4-5, चीनी 2 छोटे चम्मच, ग्रीन टी1 छोटा चम्मच, पिसे हुए बादाम 5-6

कैसे बनाएं कहवा चाय?

  • पहला स्टेप: कश्मीरी कहवा चाय बनाने के लिए सबसे पहले 3-4 हरी इलायची को अच्छी तरह से कूट लें। अब, गैस ऑन करें और उसके ऊपर एक बड़ा बर्तन रखें उसमें ढाई कप पानी डालें। अब इलायची को अच्छी तरह से पकने दें। 

  • दूसरा स्टेप: कुछ देर बाद इसमें 2 लौंग, 1 छोटे चम्मच गुलाब की पंखुड़ियां, 2 दालचीनी के टुकड़े और 4-5 केसर के धागे डालें और उसे ढककर तब तक पकाएं जब तक पानी दो कप न रह जाए। 

  • तीसरा स्टेप: जब पानी दो कप हो जाए तब उसमें 2 छोटे चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच ग्रीन टी डालें। और फिर थोड़ी देर पकाएं। अगर आप खजूर के साथ कहवा पीना चाहते हैं तब आप उसमें शहद न डालें, 

  • चौथा स्टेप: जब ये अच्छी तरह पक जाए तब गैस बंद कर दें और दो कप में कहवा को छान लें। अब ऊपर से आप बादाम को क्रश कर डालें। आपका गरमागरम कश्मीरी कहवा बनकर तैयार है। सर्दियों की ठंड में इस ड्रिंक का लुत्फ़ उठाएं। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement