Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेलंगाना में नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनावों का ऐलान, 13 फरवरी को होगी मतगणना

तेलंगाना में नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनावों का ऐलान, 13 फरवरी को होगी मतगणना

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को पूरे राज्य में नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनावों का शेड्यूल घोषित कर दिया। 116 नगर पालिकाओं और सात नगर निगमों में वोटिंग होगी।

Reported By : T Raghavan Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 27, 2026 05:01 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 05:09 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनावों के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया। राज्य भर में 116 नगर पालिकाओं और सात नगर निगमों में चुनाव होंगे। इन चुनावों में कुल 52.43 लाख वोटर वोट डालने के योग्य हैं। आयोग ने चुनाव अधिकारियों को चुनाव सुचारू रूप से कराने और चुनाव कार्यक्रम का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

नामांकन की आखिरी तारीख 30 जनवरी

राज्य चुनाव आयुक्त आई. रानी कुमुदिनी ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि चुनाव प्रक्रिया 28 जनवरी को चुनाव नोटिस जारी होने और नॉमिनेशन मिलने के साथ शुरू होगी। रिटर्निंग ऑफिसर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक नॉमिनेशन स्वीकार करेंगे। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है, जबकि नॉमिनेशन की जांच 31 जनवरी को होगी। जांच के बाद उसी दिन सही नॉमिनेटेड उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

11 फरवरी को वोटिंग, 13 को मतगमणना

उम्मीदवार 1 फरवरी को नॉमिनेशन रद्द होने के खिलाफ अपील कर सकते हैं और अपीलों का निपटारा 2 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 3 फरवरी है, और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद प्रकाशित की जाएगी। वोटिंग 11 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अगर दोबारा वोटिंग होती है, तो यह 12 फरवरी को होगी। वोटों की गिनती 13 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और गिनती पूरी होने के तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव शेड्यूल जारी होने के तुरंत बाद मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू हो गया है। चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराएं और चुनाव शेड्यूल का पालन सुनिश्चित करें।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement