Vaibhav Suryavanshi Fifty: अंडर 19 विश्व कप में वैभव सूर्यवंशी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे आते ही विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हैं। ये बात और है कि वे इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 6 के मुकाबले में एक बार फिर कुछ ऐसा ही दिखाई दिया। यहां उन्होंने शानदार तरीके से 50 रन तो ठोक दिए, लेकिन इसके बाद उन्हें आउट होकर जाना पड़ा।
अंडर 19 विश्व कप के सुपर 6 में भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच
भारत और जिम्बाब्वे की टीमें अंडर 19 विश्व कप के सुपर 6 में आमने सामने हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान टॉस हार गए, लेकिन वे जो चाहते थे, वो मिल गया। जिम्बाब्वे के कप्तान ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। खुद आयुष का बल्ला ओपनिंग में नहीं चल रहा है, इसलिए अब वे नंबर तीन पर आ रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका एरॉन जार्ज निभा रहे हैं।
एरॉन जार्ज और वैभव सूर्यवंशी ने दी भारत को अच्छी शुरुआत
जिम्बाब्वे के खिलाफ जब मैच शुरू हुआ तो एरॉन और वैभव ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। एरॉन जार्च 23 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी आउट हो गए। उन्होंने 16 बॉल पर इतने रन बनाए। इस दौरान एक छक्का और दो चौके उन्होंने लगाए। नंबर तीन पर आए कप्तान आयुष इस बार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 19 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि वैभव खेल रहे थे। टीम का स्कोर पहले 50 रन हुआ और इसके बाद देखते ही देखते 100 के पार चला गया। वैभव अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें आउट होना पड़ा। वैभव केवल 24 बॉल पर 50 रन बनाने के बाद अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया गया।
वैभव ने 30 बॉल पर ही ठोक दिए 52 रन
वैभव ने 30 बॉल पर 52 रनों की एक छोटी, लेकिन आक्रामक पारी खेली। उन्होंने चार चौके और चार आसमानी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173.33 का रहा। जब वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा, तब भारतीय टीम 101 रन बना चुकी थी। साथ ही 11वां ओवर चल रहा था। रन तो ठीक बन गए थे, लेकिन विकेट जल्दी गिर गए थे। ये भारतीय टीम के लिए टेंशन की बात रही।
यह भी पढ़ें
तो क्या बांग्लादेश की हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप में वापसी, अब पाकिस्तान के साथ होगा खेल?
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट