ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन का खजाना हमेशा देखने को मिलता है। हर हफ्ते इस लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज और फिल्मों की बाढ़ आ जाती है, जो दर्शकों को अलग-अलग जॉनर में मनोरंजन का विकल्प देती हैं। इसके बावजूद, कई बार पुरानी फिल्मों की लोकप्रियता देखकर यह आश्चर्यजनक लग सकता है कि वे फिर से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। हाल ही में ऐसा ही देखा गया है, जब नेटफ्लिक्स पर एक सात साल पुरानी हिंदी फिल्म ने टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है।
मर्दानी 2: क्राइम थ्रिलर का जलवा
इस बार चर्चा की जा रही फिल्म 'मर्दानी 2' है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और एक क्राइम थ्रिलर जॉनर की है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 27 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 47 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन 67 करोड़ से पार गया था। इन आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
मर्दानी 2 की कहानी
मर्दानी 2 की कहानी लगभग 1 घंटा 43 मिनट लंबी है और यह एक सनकी सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह किलर एक-एक करके लड़कियों का अपहरण करता है और उनके साथ दुष्कर्म कर उनकी बेरहमी से हत्या कर देता है। पुलिस इस हत्यारे को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश करती है, लेकिन किलर लगातार उन्हें चकमा देता रहता है। फिल्म में इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी लेडी ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की होती है, जिसे रानी मुखर्जी ने निभाया है।
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग
नेटफ्लिक्स पर वर्तमान में यह फिल्म नंबर-7 पर ट्रेंड कर रही है। दर्शक इसे न केवल इसकी कहानी के लिए बल्कि रानी मुखर्जी के दमदार अभिनय के लिए भी पसंद कर रहे हैं। रानी मुखर्जी ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रूप में एक सशक्त और करिश्माई छवि पेश की है, जिसने मर्दानी फ्रेंचाइजी को एक अलग पहचान दी। मर्दानी 3 की रिलीज की खबर भी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। रानी मुखर्जी इस बार भी अपने किरदार शिवानी शिवाजी रॉय में लौटेंगी। मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। पहले के दोनों पार्ट्स की सफलता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मर्दानी 3 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
ओटीटी रिलीज की तारीख
फिल्म के ओटीटी रिली की तारीख भी सामने आ चुकी है। थिएटर्स में रिलीज के बाद 'मर्दानी 3' को 27 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस तरह दर्शक सिनेमाघरों के बाद घर पर भी इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे। मर्दानी फ्रेंचाइजी न केवल एक थ्रिलर की कहानी पेश करती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के मुद्दों को भी उजागर करती है। रानी मुखर्जी की भूमिका ने इसे और भी प्रभावशाली बनाया है। इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और किरदारों की मजबूती इसे समय के साथ भी दर्शकों के बीच प्रासंगिक बनाए रखती है।
ये भी पढ़ें: डबल सेंचुरी लगा चुकी है सनी देओल की फिल्म, 5वें दिन ही निकाल लेगी मेगा बजट, ब्लॉकबस्टर होना तय