Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Big Surprise! 'धुरंधर' स्टार अक्षय खन्ना ही नहीं, ये 3 OG 'बॉर्डर' सितारे भी हैं Border 2 का हिस्सा, पर्दे पर आते ही चुरा लेते हैं सारी लाइमलाइट

Big Surprise! 'धुरंधर' स्टार अक्षय खन्ना ही नहीं, ये 3 OG 'बॉर्डर' सितारे भी हैं Border 2 का हिस्सा, पर्दे पर आते ही चुरा लेते हैं सारी लाइमलाइट

'बॉर्डर 2' एक बड़े सरप्राइज के साथ पर्दे पर आई है। फिल्म नौस्टेल्जिक फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। फिल्म में 'बॉर्डर' के वो सितारे भी हैं, जिन्होंने फिल्म को आइकॉनिक बनाया था। ये सितारे जैसे ही पर्दे पर आते हैं, सारी लाइमलाइट इन पर ही टिक जाती है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 27, 2026 07:48 am IST, Updated : Jan 27, 2026 08:48 am IST
border 2- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM FILMS END CREDIT अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी।

पिछले वीकेंड जैसे ही 'बॉर्डर 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, दर्शकों पर यादों का सैलाब टूट पड़ा। लगभग तीन दशक पहले आई जे. पी. दत्ता की बॉर्डर (1997) सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं थी, वह एक एहसास थी। उसने जंग को महज रणनीति और हथियारों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि हमारे सैनिकों को मांस-मज्जा के इंसान की तरह पेश किया, जिन्हें घर की याद आती है, जो डरते भी हैं, लेकिन देश के लिए सब कुछ कुर्बान करने का हौसला रखते हैं। इसी विरासत ने 'बॉर्डर 2' से उम्मीदों का बोझ कई गुना बढ़ा दिया था।

पुरानी शान, नया जोश

इन उम्मीदों को थामे हुए फिल्म में एक बार फिर सनी देओल की दमदार वापसी हुई, जिनके साथ नई पीढ़ी का जोश लेकर आए वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ। नतीजा यह रहा कि फिल्म ने न सिर्फ पुरानी यादों को सम्मान दिया, बल्कि नए किरदारों के जरिये कहानी को आगे भी बढ़ाया। लेकिन असली सरप्राइज तो वह था, जिसके लिए शायद किसी ने टिकट नहीं खरीदी थी एंड क्रेडिट्स का वो भावुक पल।

यहां देखें वो नॉस्टैल्जिक सीन

एंड क्रेडिट्स का तोहफा

फिल्म के आखिर में दर्शकों को एक ऐसा तोहफा मिला, जिसने पूरे थिएटर को कुछ सेकंड के लिए खामोश कर दिया। स्क्रीन पर फिर से नजर आए सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर और सुदेश बेरी, वे जांबाज, जिनके किरदार पहली बॉर्डर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। यह कोई साधारण कैमियो नहीं था, बल्कि एक श्रद्धांजलि थी, एक याद दिलाने वाला पल कि शहादत कभी कहानी से बाहर नहीं जाती। यही वजह है कि ये दृश्य अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके हैं।

अफवाहों से हकीकत तक

धुरंधर के बाद से ही फैंस के बीच यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या अक्षय खन्ना वाकई 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। अफवाहें थीं, उम्मीदें थीं, लेकिन ऑफिशियल पुष्टि न होने से उत्सुकता और भी बढ़ती गई। अब जब एंड क्रेडिट्स सीन वायरल हो चुका है, कुछ दर्शकों द्वारा रिकॉर्ड की गई क्लिप्स के जरिये तो सस्पेंस भी खत्म हो गया।

एक खामोश, असरदार पल

इस सीन में सनी देओल का किरदार फतेह सिंह कलेर, पहली फिल्म के उन सभी शहीदों को याद करता है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। यह पल शोर नहीं मचाता, बल्कि चुपचाप दिल पर असर करता है। वहीं, फिल्म के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह कोई ट्रेंड-हॉपिंग फैसला नहीं था।

मेकर्स की साफ सफाई

न्यूज 18 से बातचीत में को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने स्पष्ट कहा कि यह सीन शुरू से स्क्रिप्ट का हिस्सा था। भले ही अक्षय खन्ना के हिस्से की शूटिंग 'धुरंधर' की रिलीज के बाद हुई हो, लेकिन इसे किसी ऑनलाइन चर्चा का फायदा उठाने के लिए नहीं जोड़ा गया। डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी बताया कि दिसंबर की शुरुआत में शूट किया गया यह हिस्सा शुरू से कहानी में मौजूद था, एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में।

ये भी पढ़ें: Border 2: कौन हैं निर्मलजीत सिंह सेखों, रुला रही जिसकी शहादत, दिलजीत दोसांझ ने इस रोल में फूंकी जान

My Name Is Khan का छोटा शाहरुख खान याद है? 16 साल बाद बना बॉलीवुड स्टार, अब कपूर खानदान की लाडली संग लड़ाएगा इश्क

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement