Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. My Name Is Khan का छोटा शाहरुख खान याद है? 16 साल बाद बना बॉलीवुड स्टार, अब कपूर खानदान की लाडली संग लड़ाएगा इश्क

My Name Is Khan का छोटा शाहरुख खान याद है? 16 साल बाद बना बॉलीवुड स्टार, अब कपूर खानदान की लाडली संग लड़ाएगा इश्क

'माई नेम इज खान' में नजर आया छोटा शाहरुख खान तो आपको याद ही होगा। ये बच्चा आज कमाल का एक्टर बन गया है। 16 साल बाद ये बच्चा बॉलीवुड का स्टार है। अब शनाया कपूर संग रोमांस करते ये बच्चा नजर आने वाला है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 26, 2026 12:05 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 12:05 pm IST
My Name Is Khan, adarsh gourav- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM MY NAME IS KHAN आदर्श गौरव।

युवा अभिनेता आदर्श गौरव एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। 22 जनवरी 2026 को शनाया कपूर के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। ट्रेलर में आदर्श की स्क्रीन प्रेजेंस और अलग अंदाज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, जिसके बाद से उनका नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है। बीते कुछ सालों में आदर्श गौरव ने अपने दमदार अभिनय से यह साबित किया है कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं।

कम उम्र में की करियर की शुरुआत

आदर्श गौरव उन चुनिंदा अभिनेताओं में हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बनाई। महज 16 साल की उम्र में उन्हें अभिनय का पहला बड़ा मौका मिला था। साल 2010 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में उन्होंने युवा रिजवान खान का किरदार निभाया था। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि जिमी शेरगिल, अर्जुन माथुर, प्रवीण डबास और अर्जुन औजला जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए थे।

यहां देखें पोस्ट

‘माई नेम इज खान’ से मिली पहचान

‘माई नेम इज खान’ में आदर्श का रोल भले ही छोटा था, लेकिन उनका प्रभाव गहरा था। एस्पर्जर सिंड्रोम से जूझते एक संवेदनशील किरदार को उन्होंने इतनी सहजता और सच्चाई से निभाया कि दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों ने उनके अभिनय को नोटिस किया। इस फिल्म से पहचान मिलने के बावजूद आदर्श ने जल्दबाजी में फैसले नहीं लिए। उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और अभिनय को गंभीरता से सीखने का निर्णय लिया। अपनी कला को निखारने के लिए उन्होंने मुंबई के द ड्रामा स्कूल में दाखिला लिया, जहां उन्होंने एक्टिंग की बारीकियों को समझा।

संगीत से भी रहा है गहरा नाता

अभिनय के साथ-साथ आदर्श गौरव का संगीत से भी गहरा नाता रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने करीब नौ साल तक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है। कला के प्रति उनका रुझान बचपन से ही रहा है। साल 2007 में काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल के दौरान उन्हें पहली बार अभिनय की दुनिया में कदम रखने का मौका मिला, जब किसी ने उनसे पूछा कि क्या वे एक्टिंग करना चाहेंगे। उसी मौके ने उनके जीवन की दिशा बदल दी और आगे चलकर ‘माई नेम इज खान’ तक का सफर तय हुआ।

रिलीज के वक्त विवादों में रही थी फिल्म

गौरतलब है कि ‘माई नेम इज खान’ रिलीज के वक्त विवादों में भी घिरी थी। आईपीएल के तीसरे सीजन को लेकर शाहरुख खान के बयान के बाद फिल्म को दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा था। शिवसेना के कुछ सदस्यों ने फिल्म की रिलीज रोकने की कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाया दम

इसके बाद आदर्श गौरव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘खो गए हम कहां’, ‘मॉम’, ‘रुख’, ‘वो भी दिन थे’ और ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का अलग-अलग रंग दिखाया। वेब सीरीज़ की बात करें तो लीला, हॉस्टल डेज, एक्स्ट्रापोलेशन्स, गन्स एंड गुलाब्स और एलियन – अर्थ में भी उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया।

‘तू या मैं’ से नए चैप्टर की शुरुआत

अब आदर्श गौरव अपनी अगली फिल्म ‘तू या मैं’ के जरिए एक नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर स्टारर ‘ओ रोमियो’ से टकराएगी। ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से साफ है कि दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। आदर्श गौरव का अब तक का सफर इस बात का सबूत है कि मेहनत, धैर्य और टैलेंट के दम पर वह लगातार खुद को बेहतर साबित करते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' एक्टर पर नौकरानी ने लगाए संगीन आरोप, 10 साल तक करता रहा रेप, दिया शा शादी का झांसा, अब हुई कार्रवाई

धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार ईशा-अहाना संग दिखे सनी देओल, खूब लुटाया प्यार, भाई-बहन को देख झूमे फैंस

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement