Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ठंड ने एक बार फिर से बढ़ाया घुटनों का दर्द, बाबा रामदेव से जानें आर्थराइटिस से राहत पाने के लिए क्या करें?

ठंड ने एक बार फिर से बढ़ाया घुटनों का दर्द, बाबा रामदेव से जानें आर्थराइटिस से राहत पाने के लिए क्या करें?

सर्दी में पारा गिरने से ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती है और जोड़ों तक खून की सप्लाई कम हो जाती है।नतीजा दर्द-अकड़न के साथ घुटने भी जाम होने लगते हैं। ऐसे में बाबा रामदेव से जानते हैं गठिया को कैसे कन्ट्रोल करें?

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Poonam Yadav Published : Jan 25, 2026 12:16 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 12:16 pm IST
गठिया - India TV Hindi
Image Source : PATANJALI/UNSPLASH गठिया

घुटनों की परेशानी की बात करें तो देश के 15 करोड़ से ज़्यादा लोगों का बुरा हाल है जिसमें सिर्फ बुज़ुर्ग नहीं है बल्कि 20-22 साल के युवाओं की भी अच्छी-खासी तादाद है। करीब 4 करोड़ लोगों को तो तुरंत Knee Replacement की ज़रूरत है। जैसा मौसम आजकल चल रहा है...पहाड़ों में बर्फ पड़ रही है, मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। उसमें अगर ध्यान नहीं रखा गया तो ये गिनती और बढ़ सकती है। ये कहानी सिर्फ घुटनों तक ही सीमित नहीं है बल्कि शरीर के हर जोड़ की मुश्किल बढ़ जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि एक बार गठिया बीमारी हो गई तो इसे कंट्रोल तो किया जा सकता है लेकिन खत्म नहीं कर सकते। ऐसे में बाबा रामदेव से जानते हैं गठिया को कंट्रोल करने के लिए क्या करना चाहिए?

क्या है आर्थराइटिस के मुख्य कारण?

गठिया होने की मुख्य वजहें खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान, बढ़ा हुआ वजन, मिनरल्स व विटामिन की कमी और हार्मोनल इम्बैलेंस हैं।

गठिया की चपेट में युवा क्यों आ रहे हैं?

भारत में आर्थराइटिस से 18 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, जहां हर 5 में से 1 पुरुष और हर 4 में से 1 महिला इसका शिकार है। गठिया की बीमारी आज युवाओं पर इसलिए भारी पड़ रही है क्योंकि लंबे समय तक एक ही पॉश्चर में बैठना, गलत खानपान, ज्यादा वजन और विटामिन D व कैल्शियम की कमी जोड़ों को कमजोर बना रही है।

गठिया के दर्द में राहत पाने के लिए क्या करें?

गठिया दर्द में राहत पाने के लिए सरसों के तेल से मालिश करें, दर्द वाली जगह पर गर्म पट्टी या गर्म पानी-सेंधा नमक की सिकाई करें और स्टीम बाथ लें, जबकि आर्थराइटिस में ठंडी चीज़ें, चाय-कॉफी और टमाटर खाने से परहेज करें।

हड्डियां कैसे बनेंगी मजबूत?

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए खाने में कैल्शियम बढ़ाएँ, रोज़ 1 कप दूध पिएँ, हल्दी-दूध जरूर लें, सेब का सिरका पिएँ, लहसुन-अदरक खाएँ, गुनगुने पानी में दालचीनी-शहद पिएँ, साथ ही बादाम, अखरोट, पिस्ता, जामुन, गिलोय का काढ़ा, हरसिंगार फूल का रस और हल्दी-मेथी-सौंठ पाउडर का सेवन करें।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement