फिल्म धुरंधर से जुड़े एक अभिनेता को लेकर सामने आई गंभीर खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। फिल्म में डकैत रहमान (अक्षय खन्ना) के रसोइए अखलाक का किरदार निभाने वाले अभिनेता नदीम खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक घरेलू महिला कर्मचारी ने बलात्कार और लंबे समय तक यौन शोषण का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार आरोपी ने शादी का झूठा वादा कर लगभग दस वर्षों तक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने लिया हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालवणी पुलिस ने पुष्टि की है कि नदीम खान को गुरुवार को हिरासत में लिया गया। पीड़िता 41 वर्षीय महिला है, जो घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती है। वह नदीम खान से मिलने से पहले मुंबई में कई अभिनेताओं और परिवारों के घरों में काम कर चुकी थी। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
कब हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसकी मुलाकात नदीम खान से साल 2015 में हुई थी। उस समय आरोपी ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और जल्द ही शादी का भरोसा दिलाया। महिला का आरोप है कि इसी भरोसे के सहारे नदीम खान ने उसके साथ अपने घर और मुंबई के वर्सोवा स्थित आवास पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि वह इस रिश्ते को गंभीर मानती रही, क्योंकि उसे शादी का आश्वासन दिया गया था।
10 साल तक किया प्रताड़ित
शिकायत के अनुसार यह सिलसिला करीब दस साल तक चलता रहा। इस दौरान आरोपी ने न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी उसका शोषण किया। महिला का कहना है कि उसने सामाजिक दबाव, डर और बदनामी के कारण लंबे समय तक चुप्पी साधे रखी। हालांकि, जब हाल के महीनों में नदीम खान ने शादी से साफ इनकार कर दिया और उससे दूरी बनाने लगा, तब महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस कर रही कार्रवाई
जनवरी की शुरुआत में महिला ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में मालवणी पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस नदीम खान से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसके खिलाफ पहले भी इस तरह की कोई शिकायत सामने आई है या किसी अन्य महिला के साथ भी ऐसा अपराध हुआ है। यह मामला मुंबई के मालाड इलाके के मालवणी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पीड़िता घरेलू काम किया करती थी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सबूतों के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कमाई का तूफान बनकर आए सनी देओल, पहले ही वीकेंड पर 'धुरंधर' को किए घायल, कलेक्शन से तोड़े रिकॉर्ड