नई दिल्ली: आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में जम्मू-कश्मीर की 26 साल की सिमरन बाला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सहायक कमांडेंट अपनी फोर्स की पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का नेतृत्व कर रही हैं। यह पहली बार है जब एक महिला अधिकारी 140 से ज्यादा पुरुषों की टुकड़ी की कमान संभालेंगी, जो इस परेड में भाग लेंगे।
सिमरन बाला कौन हैं?
सिमरन बाला जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले की निवासी हैं और वह इस जिले से देश की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री बल CRPF में अधिकारी के रूप में भर्ती होने वाली पहली महिला हैं। CRPF, जो 3.25 लाख कर्मचारियों का सबसे बड़ा सुरक्षा बल है, देश में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता है, और इसके तीन मुख्य क्षेत्रों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई और उत्तर-पूर्वी राज्यों में उग्रवाद विरोधी कार्य शामिल हैं।
सिमरन बाला ने जम्मू के गांधी नगर स्थित सरकारी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 2025 में UPSC द्वारा आयोजित CAPF सहायक कमांडेंट परीक्षा पास की और CRPF में कमीशन प्राप्त किया। उनकी पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के 'बस्तरिया' बटालियन में हुआ था, जहां उन्हें नक्सल विरोधी अभियान में भाग लेने का अवसर मिला। उन्हें CRPF अकादमी, गुड़गांव में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रशिक्षण और सार्वजनिक बोलने के लिए पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली महिलाओं की टुकड़ी
गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं की भागीदारी इस बार और भी दिलचस्प होगी। CRPF और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की एक संयुक्त टीम 'डेयर डेविल्स' बाइक पर एनफील्ड बुलेट्स की सवारी करते हुए परेड का हिस्सा बनेगी। इन दोनों बलों की महिला सैनिक 2020 में भी गणतंत्र दिवस पर इस शानदार प्रदर्शन का हिस्सा बनी थीं।
ये भी पढ़ें-
Republic Day 2026: इस बार गणतंत्र दिवस की थीम क्या है? चीफ गेस्ट से लेकर परेड तक है खास