Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. गणतंत्र दिवस पर बनाएं तिरंगा की तीन रंगों वाली मिठाई, सबको दिखा दिखाकर खाएंगे बच्चे, नोट कर लें आसान रेसिपी

गणतंत्र दिवस पर बनाएं तिरंगा की तीन रंगों वाली मिठाई, सबको दिखा दिखाकर खाएंगे बच्चे, नोट कर लें आसान रेसिपी

Tiranga Sweet Recipe: 26 जनवरी के जश्न को और भी खास बनाने के लिए तिरंगे वाली ये मिठाई की रेसिपी जरूर ट्राई कर लें, ताकि बच्चे इसे सबको दिखा-दिखाकर खुशी से खा सकें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 25, 2026 04:59 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 04:59 pm IST
तिरंगा की मिठाई- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @SUVIDHANETRASOI तिरंगा की मिठाई

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर घर पर बनाएं तिरंगे की तीन रंगों वाली स्वादिष्ट मिठाई, जिसे देखकर बच्चे ही नहीं बड़े भी खुश हो जाएंगे। केसरिया, सफेद और हरे रंग की लेयर वाली यह मिठाई दिखने में जितनी खूबसूरत है, स्वाद में उतनी ही लाजवाब भी। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और इसके लिए ज्यादा सामग्री या समय की जरूरत नहीं पड़ती। चलिए नोट कर लीजिए रेसिपी

तिरंगा मिठाई के लिए सामग्री

एक कप चीनी, एक कप मिल्क पाउडर, एक बड़े कप नारियल का बुरादा, चुटकीभर इलायची, और फ़ूड कलर, दो चम्मच घी

तिरंगा मिठाई बनाने की विधि:

  • पहला स्टेप: तिरंगा मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले, गैस ऑन करें और उसपर कड़ाही रखें। जब कड़ाही गर्म हो जाए तब उसमें दो चम्मच घी डालें। 

  • दूसरा स्टेप: अब घी में एक कप चीनी के साथ एक कप पानी डालें। अब चीनी की एकदम गाढ़ी चाशनी बनानी है।जब चीनी पूरी तह गल जाए और चाशनी गाढ़ी हो जाए तब उसमें एक कप मिल्क पाउडर डालें। 

  • तीसरा स्टेप: अब, मिल्क पाउडर को चाशनी के मिश्रण में अच्छी तरह से मिलाएं। जब मिल्क चाशनी में अच्छी तरह मिल जाए तब उसमें नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।  

  • चौथा स्टेप: जब नारियल का बुरादा अच्छी तरह सुनहरा लाल हो जाए तब गैस बंद कर दें।अब, मिश्रण को ठंडा होने दें।जब मिश्रण ठंडा हो जाए तब उसे तीन हिस्सों में बाटें। 

  • पांचवा स्टेप: अब, एक हिस्से में हरा कलर और एक हिस्से में नारंगी कलर मिलाएं। अब, इन तीनों हिस्सों को तिरंगा झंडे के कलर के हिसाबे से एक दूसरे के ऊपर रखें और बेलन से बेलें। 

  • छटवां स्टेप: अब चाकू की मदद से इसे बर्फी के शेप में काटें। और सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें। आपकी तिरंगा बर्फी बनकर तैयार है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement