श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक लाल चौक पर गणतंत्र दिवस के मौके पर जश्न का माहौल है। यहां के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं। यहां बड़ी मात्रा में लोग जमा हुए हैं। ये लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए हैं और ध्वज को लहराकर गणतंत्र दिवस को सेलीब्रेट कर रहे हैं।
भारत माता की जय के लगे नारे
कश्मीर में गणतंत्र दिवस के समारोह में उत्साह की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। देश के अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक और आम लोगों ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक के क्लॉक टावर के पास तिरंगा लहराया और समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर लाल चौक में "भारत माता जय के नारे" भी सुनाई दिए।
कभी लाल चौक पर हिंसा और पत्थरबाजी का रहता था खौफ
एक दौर ऐसा था कि जब लाल चौक पर हिंसा और पत्थरबाजी आम बात हो गई थी। लेकिन आज यहां बिना किसी डर के लोग हाथों में तिरंगा लेकर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस दौरान लोगों में उत्साह दिखाई दिया और लोग खुशी में नाचते दिखाई दिए।
यहां आने वाला हर शख्स इस बात पर गर्व कर रहा था कि उसे लाल चौक पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने का मौका मिला। छोटे-छोटे बच्चे भी इस मौके पर हाथों में तिरंगा लेकर सेलीब्रेट करते हुए दिखे।
कश्मीर के लाल चौक पर ऐसा नजारा 2019 से पहले बेहद कम देखने को मिलता था। ऐसा इसलिए था क्योंकि सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम होते थे और लोगों की मूवमेंट पर प्रतिबंध रहता था। हालांकि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद अब लाल चौक में ऐसे समारोह के दौरान इस तरह के नजारे दिखना ये साफ दिखाता है कि कश्मीर बदल गया है।
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भी कार्यक्रम
श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक के साथ-साथ श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भी गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बख्शी स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। बख्शी स्टेडियम में जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सलामी ली। परेड में बीएसएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस और महिला पुलिस के अलावा कई स्कूली बच्चों ने मार्चपास किया। इसके अलावा एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।


