Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Republic Day 2026 wishes in Hindi Live: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों और परिजनों को भेजें देशभक्ति को जगाने वाले ये संदेश
Live now

Happy Republic Day 2026 wishes in Hindi Live: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों और परिजनों को भेजें देशभक्ति को जगाने वाले ये संदेश

Happy Republic Day 2026 Wishes In Hindi: 26 जनवरी को देस में गणतंत्र दिवस खूब धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप, अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को देशभक्ति से भरपूर यह बधाई संदेश और शायरी भेजें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 25, 2026 04:20 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 05:54 pm IST
गणतंत्र दिवस- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/UNSPLASH गणतंत्र दिवस

हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भारत देश अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन पूरे देश में हर तरफ तिरंगे की शान और देशभक्ति का गीत गूंजता है। लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर इस खास दिन की खुशियां साझा करते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार वालों को विश करना चाहते हैं या फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए खूबसूरत स्टेटस तलाश रहे हैं, तो देशभक्ति से भरी शायरी और कोट्स के जरिए अपनी भावनाएं बेहतरीन अंदाज़ में व्यक्त कर सकते हैं।

ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।

Latest Lifestyle News

Live updates :Happy Republic Day 2026 wishes in Hindi Live

Auto Refresh
Refresh
  • 5:54 PM (IST) Posted by Poonam Yadav

    republic day shayari in hindi

    बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
    आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
    आज है अपना गणतंत्र दिवस।

     

  • 5:45 PM (IST) Posted by Poonam Yadav

    Republic Day 2026 wishes in Hindi

    ना जुबान से, ना निगाहों से,
    ना दिमाग से, ना रंगों से,
    ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
    आपको 26 जनवरी मुबारक, दिल से 

  • 5:36 PM (IST) Posted by Poonam Yadav

    Happy Republic Day 2026 wishes

    फिर से खुद को जगाते हैं
    अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
    याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
    जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

  • 5:20 PM (IST) Posted by Poonam Yadav

    26 January wishes

    देशभक्तों से ही देश की शान है
    देशभक्तों से ही देश का मान है
    हम उस देश के फूल हैं यारों
    जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

  • 5:01 PM (IST) Posted by Poonam Yadav

    Happy Republic Day 2026 wishes in Hindi

    ना जियो धर्म के नाम पर,
    ना मरों धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म वतन का,
    बस जियो वतन के नाम।
    गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement