आईसीसी ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर किया है उसके बाद से सबसे ज्यादा मिर्ची पाकिस्तान को लगी है। आईसीसी का फैसला आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 24 जनवरी को कहा कि आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेगी या नहीं इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है। हम अपनी सरकार से बातचीत करने के बाद ही इसपर कोई फैसला लेंगे। वहीं पीसीबी ने 25 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सभी को चौंका जरूर दिया। वहीं टीम की घोषणा के बाद पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने या ना लेने के सवाल का जवाब भी दिया।
हमारा काम टीम का ऐलान करना है
पाकिस्तान की टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं। वहीं टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड ऐलान के समय हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे हिस्सा लेने या ना लेने को लेकर सवाल पूछा गया तो इसका जवाब पाकिस्तानी टीम के चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद ने दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हम सेलेक्टर हैं और हमारा काम टीम को चुनना है। हमने आईसीसी की डेडलाइन के काफी अंत में अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। अब हम टूर्नामेंट में खेलने जाएंगे या नहीं इसको लेकर पाकिस्तान की सरकार इसपर आखिरी फैसला करेगी, इसलिए हम इस मुद्दे को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। हम सिर्फ उनके फैसले का इंतजार करेंगे।
पीसीबी कर रही अपने पीएम का इंतजार
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तानी टीम के हिस्सा लेने को लेकर आखिरी फैसला उनके पीएम का देश वापस लौटने पर लिया जाएगा। मोहसिन नकवी ने अपने बयान में कहा कि हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार मुझे निर्देश देगी। प्रधानमंत्री के लौटने के बाद मैं आपको अंतिम फैसला बता पाऊंगा यह सरकार का फैसला है क्योंकि हम अपनी सरकार के आदेश को मानते हैं ना कि ICC के आदेश को। वहीं बता दें कि यदि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला लेता है तो उस स्थिति में उन्हें आईसीसी से कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
WPL 2026: प्लेऑफ की रेस हुई और भी मजेदार, बचे हुए दो जगह के लिए चार टीमों के बीच जंग
रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान