Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बाबर आजम को मिली जगह, रिजवान बाहर

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बाबर आजम को मिली जगह, रिजवान बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 25, 2026 12:30 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 12:51 pm IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम- India TV Hindi
Image Source : AFP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Squad T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 जनवरी को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने बाबर आजम, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। वहीं उन्होंने मोहम्मद रिजवान और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुए स्क्वॉड का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान 25 जनवरी को सुबह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCB के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद, पाकिस्तान के T20I कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे।

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे ये खिलाड़ी

पाकिस्तान ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसमें 6 खिलाड़ी को पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है। कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।

7 फरवरी को पाकिस्तान की टीम खेलेगी पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी। ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद उनका मुकाबला यूएसए से 10 फरवरी को होगा। वहीं 15 फरवरी कोलंबो में ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मैच 18 फरवरी को नामीबिया से होगा। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में खेलने पर स्कॉटलैंड बोर्ड का बड़ा बयान, ICC चेयरमैन जय शाह को कहा धन्यवाद

U19 World Cup में इस अनजान टीम को मिली पहली जीत, 28.2 ओवर में मैच को कर लिया अपने नाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement