Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. अभिषेक शर्मा बनाम रोहित शर्मा, 34 T20I मैचों के बाद ऐसा है दोनों धाकड़ प्लेयर्स का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा बनाम रोहित शर्मा, 34 T20I मैचों के बाद ऐसा है दोनों धाकड़ प्लेयर्स का रिकॉर्ड

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published : Jan 22, 2026 12:41 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 12:41 pm IST
  • भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने साल 2026 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक के बल्ले से 84 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया। वहीं उनके इस प्रदर्शन के चलते कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उनकी तुलना भी देखने को मिलती है, जिसमें हम आपको अभिषेक शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की तुलना करते हुए टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने साल 2026 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक के बल्ले से 84 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया। वहीं उनके इस प्रदर्शन के चलते कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ उनकी तुलना भी देखने को मिलती है, जिसमें हम आपको अभिषेक शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की तुलना करते हुए टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 34 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं रोहित शर्मा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में हम आपको अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा का 34-34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.46 के औसत से 1199 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.27 के औसत से 527 रन बनाए थे।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 34 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं रोहित शर्मा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में हम आपको अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा का 34-34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.46 के औसत से 1199 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.27 के औसत से 527 रन बनाए थे।
  • अभिषेक शर्मा ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में जिस तरह से बल्ले का कमाल दिखाया है, उसके बाद गेंदबाजों में उसकी दहशत साफतौर पर देखने को मिलती है। अभिषेक शर्मा ने अब तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एक भी शतकीय पारी नहीं खेली थी, लेकिन 5 अर्धशतक लगाने में जरूर कामयाब रहे थे।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में जिस तरह से बल्ले का कमाल दिखाया है, उसके बाद गेंदबाजों में उसकी दहशत साफतौर पर देखने को मिलती है। अभिषेक शर्मा ने अब तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एक भी शतकीय पारी नहीं खेली थी, लेकिन 5 अर्धशतक लगाने में जरूर कामयाब रहे थे।
  • अभिषेक शर्मा का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें वह 135 रनों की है। रोहित शर्मा का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर देखा जाए तो वह नाबाद 79 रनों की पारी थी।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें वह 135 रनों की है। रोहित शर्मा का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर देखा जाए तो वह नाबाद 79 रनों की पारी थी।
  • अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में अब तक आक्रामक अंदाज ही देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 34 मैचों में खेलते हुए 81 छक्के लगाने के साथ 112 चौके लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41 चौके और 20 छक्के लगाए थे, जिसमें दोनों के आंकड़ों में फर्क साफतौर पर देखने को मिलता है।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में अब तक आक्रामक अंदाज ही देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 34 मैचों में खेलते हुए 81 छक्के लगाने के साथ 112 चौके लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41 चौके और 20 छक्के लगाए थे, जिसमें दोनों के आंकड़ों में फर्क साफतौर पर देखने को मिलता है।
  • अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा दोनों के सामने गेंदबाजों के लिए रनों की गति को रोकना आसान काम नहीं होता है। अभिषेक और रोहित दोनों का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें अभिषेक का जहां 190.92 का स्ट्राइक रेट देखने को मिलता है, तो वहीं रोहित शर्मा का 127.29 का स्ट्राइक रेट था।
    Image Source : AP
    अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा दोनों के सामने गेंदबाजों के लिए रनों की गति को रोकना आसान काम नहीं होता है। अभिषेक और रोहित दोनों का 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो उसमें अभिषेक का जहां 190.92 का स्ट्राइक रेट देखने को मिलता है, तो वहीं रोहित शर्मा का 127.29 का स्ट्राइक रेट था।