Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सिर्फ अदरक, इलायची से नहीं बनती खुशबूदार चाय, चीनी को कैरेमलाइज्ड कर बनाएं ढाबा स्टाइल कड़क चाय, नोट कर लें विधि

सिर्फ अदरक, इलायची से नहीं बनती खुशबूदार चाय, चीनी को कैरेमलाइज्ड कर बनाएं ढाबा स्टाइल कड़क चाय, नोट कर लें विधि

How To Make Restaurant Style Chai In Hindi: अगर आपको भी अपने दिन की शुरुआत कड़क चाय के साथ करना पसंद है। लेकिन, सुबह सुबह आपकी चाय फीकी हो जाती है तो उसे कड़क और खुशबूदार बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 25, 2026 11:17 am IST, Updated : Jan 25, 2026 11:17 am IST
चाय बनाने की सही विधि- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @ DELHI COOKBOOK चाय बनाने की सही विधि

ज़्यादातर घरों में चाय बनाते समय अदरक और इलायची डालकर यही मान लिया जाता है कि चाय अपने-आप कड़क और खुशबूदार हो जाएगी। लेकिन सच यह है कि कई बार सारी सामग्री डालने के बाद भी चाय फीकी, बेस्वाद या ज्यादा कड़वी लगने लगती है। इसकी वजह मसालों की कमी नहीं, बल्कि चाय बनाने का गलत तरीका होता है। पानी, दूध और पत्ती का सही अनुपात, उबालने का सही समय और मसालों को डालने का सही क्रम, ये सारी छोटी-छोटी बातें मिलकर चाय के स्वाद और खुशबू को तय करती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि हर कप चाय ढाबे जैसी कड़क, गाढ़ी और महक से भरपूर बने, तो सिर्फ अदरक-इलायची पर भरोसा करने के बजाय चाय बनाने की सही विधि जानना बेहद ज़रूरी है।

चाय बनाने के लिए सामग्री:

डेढ़ कप पानी, दो इलायची, एक अदरक का टुकड़ा, 5 लौंग, एक इंच दालचीनी का टुकड़ा, दो चम्मच चाय पत्ती, एक तेज पत्ता, दो चम्मच चीनी, दो कप दूध

कैसे बनाएं कड़क चाय?

  • पहला स्टेप: कड़क और खुशबूदार चाय बनाने के लिए, सबसे पहले गैस ऑन करें और उसपर एक गहरा बतर्न रखें। अब उस बतर्न में दो चम्मच चीनी डालें और उसमें एक चम्मच पानी मिलाएं। जब चीनी अच्छी तरह कैरेमलाइज्ड हो जाए तो उसमें डेढ़ कप पानी डालें। 

  • दूसरा स्टेप: पानी को उबालें, जब पानी उबलने लगे तब उसमें इलायची, अदरक, लौंग, दालचीनी और तेज पत्ता डालें। इस बात का ध्यान रखें इन मसालों को डालने से पहले उन्हें अच्छी तरह से खून लें।

  • तीसरा स्टेप: जब, पानी में ये मसाले अच्छी तरह पक जाएं तब उसमें दो चम्मच चाय पत्ती डालें। अब इन्हें अच्छी तरह पकाएं। पाने आधा कप से भी जब कम हो जाए तब उसमें दो कप दूध डालें।

  • चौथा स्टेप: अब, इसे अच्छी तरह उबलने दें। इस बात का ध्यान रखें कि गैस की आंच धीमी होनी चाहिए। वरना चाय उबलकर बाहर गिर जाएगी। जब चाय अच्छी तरह से उबल जाए तब गैस बंद कर दें।

  • पांचवा स्टेप: अब, आपकी गरमगरम चाय बनकर तैयार है. दो कप में चाय को छानें और मेहमानों को सर्व करें। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement