Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. "तुमने क्या किया?", मिनेयापोलिस में संघीय एजेंटों की बर्बरता के नए VIDEO ने दुनिया को दहलाया

"तुमने क्या किया?", मिनेयापोलिस में संघीय एजेंटों की बर्बरता के नए VIDEO ने दुनिया को दहलाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में यह दृश्य तब सामने आया जब प्रदर्शनकारी पास ही खड़े थे। लगभग छह संघीय एजेंट प्रीटी को जमीन पर गिराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सड़क पर मौजूद लोग विरोध में सीटी बजा रहे हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 25, 2026 09:25 am IST, Updated : Jan 25, 2026 09:29 am IST
वीडियो में दिखाया गया है कि अधिकारी प्रीटी को घेर लेते हैं और उसे ज़मीन पर पटक देते हैं।- India TV Hindi
Image Source : X/@CALLTOACTIVISM वीडियो में दिखाया गया है कि अधिकारी प्रीटी को घेर लेते हैं और उसे ज़मीन पर पटक देते हैं।

अमेरिका के मिनियापोलिस से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां संघीय आव्रजन अधिकारियों द्वारा 37 वर्षीय एलेक्स जेफरी प्रेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के नए वीडियो सामने आने के बाद शहर में तनाव और गुस्सा चरम पर है।

वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में घटना के चौंकाने वाले दृश्य दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लगभग छह संघीय एजेंट प्रेटी को जबरन जमीन पर गिराते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान पास ही मौजूद प्रदर्शनकारी सीटियां बजाकर विरोध कर रहे थे। 

वीडियो में अधिकारी प्रीटी को घेरकर ज़मीन पर पटकते हुए दिख रहे हैं। हाथापाई के दौरान, एक आव्रजन अधिकारी ने प्रीटी की बंदूक छीन ली और फिर एक दर्जन से ज़्यादा गोलियां चलाईं। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर वीडियो बना रही महिला चीखने लगी और चिल्लाने लगी, "तुमने ये क्या किया?!" प्रीटी बेसुध पड़ा हुआ दिख रहा है, जबकि अधिकारी पीछे हट रहे हैं, कुछ अभी भी उस पर बंदूकें ताने हुए हैं, फिर धीरे-धीरे उसके करीब आ रहे हैं।

महिला बार-बार चिल्ला रही थी, "हे भगवान, हे भगवान! तुमने ये क्या किया? कोई एम्बुलेंस बुलाओ! कोई 911 पर कॉल करो! मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने ऐसा किया!"

दूसरे वीडियो में पता चलता है कि इसमें प्रीटी अपना फोन पकड़े हुए एक महिला की मदद करने की कोशिश कर रहा है, जिसे एक आव्रजन अधिकारी ने ज़मीन पर धकेल दिया था। अधिकारी उन दोनों पर आंसू गैस के गोले दागता है। इसके बाद संघीय एजेंटों का एक समूह प्रीटी को महिला से दूर खींचकर नीचे गिरा देता है। वह अपने हाथों और घुटनों के बल छटपटाने लगता है, तभी एक ग्रे जैकेट पहने एजेंट आकर उसकी बंदूक छीन लेता है। कुछ ही सेकंड बाद, घातक गोलियों की आवाज सुनाई देती है।

गोलीबारी के बाद, गृह सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एक बयान में कहा कि संघीय अधिकारी ट्रंप प्रशासन की आव्रजन संबंधी कार्रवाई के तहत एक अभियान चला रहे थे और एक व्यक्ति के उनके पास आने एवं अधिकारियों द्वारा उसे निहत्था करने की कोशिश करने पर हिंसक विरोध करने पर उन्होंने बचाव में गोलियां चलाईं। 

हालांकि, मिनेयापोलिस पुलिस प्रमुख ओ'हारा ने कहा कि उनका मानना है कि प्रेटी एक वैध बंदूक मालिक थे, जिनके पास कैरी परमिट (हथियार रखने का लाइसेंस) था।

गवर्नर की तीखी प्रतिक्रिया

मिनेसोटा के डेमोक्रेटिक गवर्नर टिम वाल्ज़ ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर राष्ट्रपति ट्रंप से मांग की, "मिनेसोटा से इन हजारों हिंसक और अप्रशिक्षित अधिकारियों को तुरंत बाहर निकालें। इस ऑपरेशन को अभी रोकें।"

यह घटना उसी इलाके के पास हुई, जहां 7 जनवरी को एक अन्य महिला, रेनी गुड की आव्रजन अधिकारियों ने कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन लगातार हो रही मौतों ने 'ट्विन सिटीज' (मिनेयापोलिस और सेंट पॉल) में विरोध की आग को और भड़का दिया है।

ये भी पढ़ें-

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी: चीन के साथ डील की तो 100% टैरिफ लगा दूंगा, अब क्या करेंगे कार्नी

भारत-EU सबसे बड़े FTA के करीब, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन पहुंचीं दिल्ली; गणतंत्र दिवस में होंगी चीफ गेस्ट

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement