स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले डांस नंबर भले ही आसान लगते हैं, लेकिन स्मूथ मूव्स के पीछे शारीरिक मेहनत और ऐसा दर्द होता है जिसे दर्शक शायद ही कभी देख पाते हैं। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने अब इस बात से पर्दा उठाया है कि कुछ आइकॉनिक गाने शूट करना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि ऋतिक रोशन ने हिट ट्रैक सेनोरिटा को बहुत ज्यादा दर्द में शूट किया था, जो हर किसी का पसंदीदा गाना है। सेनोरिटा गाने पर ऋतिक रोशन के साथ फरहान अख्तर और अभय देओल भी डांस करते नजर आए थे, जो 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सबसे फेमस गाना है।
ऋतिक के लिए यह गाना शूट करना क्यों था मुश्किल
मिर्ची प्लस से बात करते हुए, बॉस्को ने उन सबसे मुश्किल गानों के बारे में बताया जिन्हें उन्होंने अपने शानदार करियर में कोरियोग्राफ और फिल्माया है। उन्होंने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सेनोरिटा गाने को सबसे ज्यादा शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण बताया। हालांकि यह गाना अपने रिलैक्स्ड, सेलिब्रेटरी वाइब के लिए पसंद किया जाता है, लेकिन सेट पर ऋतिक के लिए यह गाना शूट करना बहुत मुश्किल हो गया था।
ऋतिक रोशन ने दर्द में शूट किया था सेनोरिटा
उस अनुभव को याद करते हुए, बॉस्को ने कहा कि 'सेनोरिटा एक मुश्किल गाना था क्योंकि उस गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक को बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। असहनीय तकलीफ के बावजूद ऋतिक ने शूटिंग पूरी की और ऐसी परफॉर्मेंस दी, जिसकी चर्चा आज भी लोगों के बीच होती है। इस गाने में उनका अलग ही चार्म देखने को मिला, जिसने उनके दर्द को भी छुपा दिया। इस खुलासे ने कई फैंस को हैरान कर दिया है।' बॉस्को ने ऋतिक के काम करने के तरीके के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे एक्टर किसी गाने की शूटिंग का पूरा मजा लेने से पहले अपनी शारीरिक आराम का कितना ध्यान रखते हैं।
डांस करने के पहले इस बात का ध्यान रखते हैं ऋतिक रोशन
बैंग बैंग के गाने तू मेरी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'तू मेरी की शूटिंग के दौरान हमें फ्लोर के लिए 5 घंटे इंतजार करना पड़ा था। ऋतिक एक ऐसे इंसान हैं जो जब तक अपने जूतों और फ्लोर पर कम्फर्टेबल नहीं हो जाते तब तक गाने का मजा नहीं ले पाते। इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि शरीर को कोई नुकसान न हो।' बॉस्को के इंटरव्यू से यह भी पता चला कि चीजों को सही करने के लिए पूरे सेट पर काम कैसे रुक जाता है। 'बार बार देखो' के 'काला चश्मा' गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'काला चश्मा के दौरान हमने कैटरीना के आउटफिट के लिए लगभग आधी शिफ्ट इंतजार किया।'
ये भी पढ़ें-
एआर रहमान के कम्युनल बयान में कूदे अरुण गोविल, जताई असहमति, बोले- 'शाहरुख-सलमान सबसे बड़े स्टार हैं'
प्राइम वीडियो की वो धांसू थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी उलझा देगी दिमाग, अंत उड़ा देगा होश