अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को खुली धमकी दी है और कहा है कि अगर चीन के साथ किसी तरह का व्यापार समझौता किया तो फिर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे। सोशल मीडिया पोस्ट ट्रूथ में, ट्रम्प ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह कनाडा को चीन के लिए एक 'ड्रॉप ऑफ पोर्ट' बना देंगे, जहां से चीन अमेरिका में सामान और उत्पाद भेजेगा, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "अगर कनाडा चीन के साथ समझौता करता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों और उत्पादों पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा।"
कनाडा नहीं दे रहा समर्थन, नाराज हैं ट्रंप
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को भी ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट को खारिज करने पर कनाडा को चेतावनी दी थी और कहा था कि, वो समझ नहीं रहे हैं, चीन एक साल के भीतर उन्हें निगल जाएगा। ट्रंप ने कनाडा को लेकर कहा कि अमेरिका का पड़ोसी देश अमेरिका समर्थित सुरक्षा के बजाय चीन के साथ रिश्ते बढ़ाने में जुटा है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "कनाडा, ग्रीनलैंड पर गोल्डन डोम के निर्माण का विरोध कर रहा है, जबकि गोल्डन डोम कनाडा की रक्षा करेगा। इसके बजाय उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में मतदान किया है, जो पहले ही साल में उन्हें 'निगल जाएगा'।"
कनाडा से आखिर क्यों नाराज हैं ट्रंप
दरअसल, दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका की अगुआई वाली वैश्विक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गंभीर चेतावनी दी थी और कहा था, दुनिया अब किसी सामान्य बदलाव से नहीं बल्कि विनाशकारी दरार के दौर गुजर रही है, जहां दशकों पुराने नियम आधारित व्यवस्था अब धुंधली पड़ती जा रही है। कार्नी ने कहा था, मिडिल पावर्स को एकजुट होकर काम करना होगा।अगर हम टेबल पर नहीं हुए तो मेन्यू में होंगे। उनका इशारा अमेरिका की तरफ था और उनके इसी भाषण से ट्रंप नाराज चल रहे हैं।