Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड सितारों की बखिया उधेड़ने वाला एक्टर गिरफ्तार, फायरिंग मामले में फंसे कमाल आर खान, कोर्ट में होंगे पेश

बॉलीवुड सितारों की बखिया उधेड़ने वाला एक्टर गिरफ्तार, फायरिंग मामले में फंसे कमाल आर खान, कोर्ट में होंगे पेश

बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते रोज उनका नाम एक गोलीबारी मामले में सामने आया था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 24, 2026 06:13 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 06:13 pm IST
Kamaal R Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KAMAALRKHAN कमाल आर खान

बॉलीवुड सितारों की अक्सर ही अपने वीडियो में बखिया उधेड़ने वाले एक्टर कमाल आर खान अब मुश्किल में फंस गए हैं। कमाल आर खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया जागा। मुंबई के ओशिवारा गोलीबारी मामले में उनका नाम सामने आया है। बीते रोज उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें उनका नाम पुख्ता हो गया है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कमाल आर खान का पूरा नाम कमाल राशिद खान है। ओशिवारा गोलीबारी मामले में शनिवार को बांद्रा की एक अदालत ने 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस घटनाक्रम ने तब व्यापक ध्यान आकर्षित किया जब मुंबई पुलिस द्वारा केआरके को अदालत से बाहर ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

केआरके को चेहरा ढके हुए अदालत से बाहर ले जाया गया

वायरल वीडियो में केआरके को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत परिसर से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है, उनका चेहरा काले कपड़े से पूरी तरह ढका हुआ है। दो पुलिसकर्मी उन्हें बांहों से पकड़े हुए हैं, जब वह अदालत के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों और दर्शकों के सामने से गुजर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्माए गए ये वीडियो तेजी से ऑनलाइन फैल गए।

ओशिवारा गोलीबारी घटना की जांच जारी

18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा इलाके में नालंदा सोसाइटी में हुई गोलीबारी की घटना की आगे की जांच के लिए अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। घटना के दौरान आवासीय भवन से दो गोलियां बरामद की गईं - एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से। पुलिस ने पुष्टि की कि एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरे में एक मॉडल रहती है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

फोरेंसिक जांच से केआरके के बंगले की ओर संकेत

शुरुआत में पुलिस को गोलीबारी के स्रोत का पता लगाने में कठिनाई हुई, क्योंकि इलाके के सीसीटीवी फुटेज से कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला। हालांकि, बाद में हुई फोरेंसिक जांच से पता चला कि गोलियां पास के ही एक बंगले से चलाई गई होंगी, जो कथित तौर पर केआरके का है। इस घटनाक्रम के बाद, ओशिवारा पुलिस स्टेशन और मुंबई अपराध शाखा की टीमों ने अभिनेता से पूछताछ की। बता दें कि कमाल आर खान अक्सर ही अपने वीडियो को लेकर चर्चा में रहते थे। उन्होंने इससे पहले कई वीडियोज बनाए हैं जिसमें कई पॉपुलर फिल्मी सितारों को लेकर आपत्तिजनक बातें भी कहीं हैं। जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें- 37 साल पहले बनी रजनीकांत-शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म, अब होगी रिलीज, इस वजह से नहीं हो पाई थी पूरी

King Release Date: किंग की दहाड़ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस, खतरनाक एक्शन में डूबे शाहरुख खान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement