Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. बनासकांठा: SUV और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, तीन घायल

बनासकांठा: SUV और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, तीन घायल

हादसे का शिकार हुए लोग राजस्थान के रहने वाले थे। सभी लोग पालनपुर से राजस्थान लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 24, 2026 08:54 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 09:19 pm IST
Gujarat Accidnet- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बासनकाठा सड़क हादसा

गुजरात के बनासकांठा जिले में एसयूवी और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा बनासकांठा के अमीरगढ़ में इकबालगढ़ के पास हुआ। यहां एक आइसर ट्रक और इनोवा गाड़ी की टक्कर में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मरने वाले राजस्थान के रहने वाले थे। यह हादसा तब हुआ जब वे पालनपुर से राजस्थान जा रहे थे। बाकी 3 घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मरने वालों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह एक्सीडेंट तब हुआ, जब सामने से आ रहा एक आइसर ट्रक गाड़ी के ऊपर चढ़ गया।

Gujarat Aciident

Image Source : REPORTER INPUT
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और वह अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में आ गया था। ऐसे में एसयूवी से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक गाड़ी के ऊपर चढ़ गया और फिर पलट गया। इसी वजह से कार अंदर मौजूद हर व्यक्ति की गंभीर चोटें आईं। इनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल हैं।

ट्रक ड्राइवर फरार

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अबू-पालनपुर राजमार्ग पर इकबालगढ़ गांव के निकट शाम लगभग सात बजे हुई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात से राजस्थान की ओर जा रहे एक ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही एक एसयूवी से टक्कर हो गई। अमीरगढ़ पुलिस थाने के निरीक्षक पी डी गोहिल ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गोहिल ने कहा, ‘‘राजस्थान के नौ व्यक्ति एक मरीज के इलाज के लिए एसयूवी में पालनपुर जा रहे थे। इकबालगढ़ के निकट, एसयूवी की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जो डिवाइडर को पार करके सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। इस दुर्घटना में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार एक महिला और दो पुरुष घायल हो गये और उन्हें निकटवर्ती एक अस्पताल में ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

(बनासकांठा से रतन सागिया की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

अमरेली में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टली, पटरी से उतारने की साजिश नाकाम

वलसाड से 17 साल की हिंदू लड़की को भगा ले गया ओसामा, मचा बवाल, सब पहुंच गए थाने

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement