Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अमरेली में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टली, पटरी से उतारने की साजिश नाकाम

अमरेली में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टली, पटरी से उतारने की साजिश नाकाम

अमरेली में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई है। ट्रैक पर पत्थर औक खंभे रखकर रेल को पटरी से उतारने की साजिश रची गई, जिसे नाकाम कर दिया गया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 24, 2026 01:15 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 01:20 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) सांकेतिक फोटो

गुजरात के अमरेली जिले से एक बड़ी रेल दुर्घटना टलने की खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा है। यहां एक ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई, जिसे नाकाम कर दिया गया। अमरेली जिले में रेल पटरी पर पत्थर और सीमेंट के खंभे रखकर एक यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश को उस समय विफल कर दिया गया जब लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार की शाम को खिजड़िया जंक्शन और चितल रेलवे स्टेशन के बीच उस समय घटी जब भावनगर-पोरबंदर यात्री ट्रेन (59560) खिजड़िया गांव से गुजर रही थी। 

पुलिस ने बताया कि लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर और सीमेंट के खंभे देखे, जो साफ तौर पर दुर्घटना कराने के मकसद से वहां रखे गए थे। इसको देखते ही लोकोपायलट ने फौरन ब्रेक लगा दिए, जिससे एक संभावित हादसा टल गया। 

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने कहा, "एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। यह स्थानीय बदमाशों का कृत्य प्रतीत होता है।" पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फतेहगढ़ साहिब जिले में पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

वहीं, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद के पास मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेल पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया है। मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह किसी विस्फोट के कारण हुआ है। रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि सरहिंद स्टेशन से चार-पांच किलोमीटर दूर खानपुर गांव के पास स्थित यह पटरी क्षतिग्रस्त मिली। अधिकारी के अनसुार, इस पटरी का इस्तेमाल केवल मालगाड़ियों के लिए किया जाता है। (With PTI)

ये भी पढ़ें- 

JEE Main 2026 Session 1: चौथे दिन पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म, जानें कौन सा सेक्शन रहा टफ और कौन सा ईजी 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement