Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में 8000 से अधिक उड़ानें रद्द होने से हाहाकार, पूरे देश पर मंडराया इतिहास का सबसे बड़ा खतरा

अमेरिका में 8000 से अधिक उड़ानें रद्द होने से हाहाकार, पूरे देश पर मंडराया इतिहास का सबसे बड़ा खतरा

अमेरिका में अचानक सप्ताहांत के दौरान उड़ान भरने वाली 8,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे पूरे देश में हाहाकार मच गया है। यह खतरा अमेरिका के इतिहास में उस देश पर मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे को देखते हुए लिया गया है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 24, 2026 01:06 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 01:36 pm IST
अमेरिका में आइस एज जैसा खतरा (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका में आइस एज जैसा खतरा (प्रतीकात्मक फोटो)

डलास: अमेरिका में अचानक सप्ताहांत के दौरान उड़ान भरने वाली 8,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे पूरे देश में हाहाकार मच गया है। यह खतरा अमेरिका के इतिहास में उस देश पर मंडरा रहे सबसे बड़े खतरे को देखते हुए लिया गया है। इससे हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश को आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे देश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आइये अब आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा खतरा अमेरिका के ऊपर आने वाला है, जिससे ट्रंप भी घबरा गए हैं।

अमेरिका पर आने वाला है ये बड़ा खतरा

बता दें कि अमेरिका पर इतिहास का सबसे बड़ा खतरा आने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी एक दिन पहले ही इस खतरे के प्रति देश को आगाह किया था। ट्रंप ने बताया था कि देश के 40 से अधिक राज्य भीषण हिमयुग जैसी ठंड का सामना कर सकता हैं, जहां तापमान माइनस 40 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। अभी से अमेरिका के कई राज्यों में भीषण बर्फबारी और ओले गिरने शुरू हो गए हैं। अब अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में तबाही मचाने वाला एक बड़ा तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह तूफान कई दिनों तक बिजली गुल करने और प्रमुख सड़कों को जाम करने की धमकी दे रहा है। इससे करोड़ों अमेरिकियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।

न्यू मैक्सिको में विनाशकारी बर्फबारी की चेतावनी

 न्यू मैक्सिको से न्यू इंग्लैंड तक लगभग 14 करोड़ लोगों पर सर्दी के तूफान की चेतावनी जारी की गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने पूर्वी टेक्सास से लेकर उत्तरी कैरोलिना तक भारी बर्फबारी और विनाशकारी बर्फ की एक पट्टी की चेतावनी दी है। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि विशेष रूप से बर्फ से प्रभावित क्षेत्रों में तूफान जैसा नुकसान हो सकता है। शुक्रवार रात तक तूफान का किनारा टेक्सास के कुछ हिस्सों में जमने वाली बारिश और ओले भेज रहा था, जबकि ओक्लाहोमा में बर्फ और ओले गिर रहे थे। मौसम सेवा ने अनुमान जताया है यह तूफान दक्षिण से गुजरने के बाद उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तथा बोस्टन तक लगभग एक फुट (30 सेंटीमीटर) बर्फबारी होने की संभावना है। 

अमेरिका के 1 दर्जन राज्यों में लगी इमरजेंसी

अमेरिका पर मंडरा रहे इस खतरे को देखते हुए एक दर्जन से अधिक राज्यों के गवर्नरों ने उथल-पुथल भरे मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया। कई राज्योंमें इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर निवासियों से कहा कि राज्य परिवहन विभाग सड़कों पर पहले से उपचार कर रहा है और निवासियों से कहा, “संभव हो तो घर पर रहें। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार शनिवार को 3,400 से अधिक उड़ानें विलंबित या रद्द की गईं। जबकि रविवार के लिए 5,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं। एंजेला एक्सस्ट्रॉम को मैक्सिको की यात्रा से ओमाहा, नेब्रास्का लौटना था, लेकिन उन्हें पता चला कि ह्यूस्टन से उनकी शनिवार की उड़ान रद्द हो गई है। इसलिए अब वे लॉस एंजिल्स के रास्ते वापस जा रही हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप मिडवेस्ट में रहते हैं और सर्दियों में यात्रा करते हैं, तो ऐसी चीजें हो सकती हैं।”

माइनस 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

अमेरिका में कई जगहों पर तापमान माइनस 40 डिग्री तक पहुंच गया है। लिहाजा हालात को देखते हुए उपयोगिता कंपनियां बिजली गुल करने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि बर्फ से ढके पेड़ और बिजली की लाइनों के  तूफान गुजरने के बाद भी लंबे समय तक टूट कर गिरने का खतरा है। मिडवेस्ट में हवा की ठंडक माइनस 40 डिग्री फारेनहाइट (माइनस 40 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गई, जिसका मतलब है कि 10 मिनट में फ्रॉस्टबाइट हो सकता है। बिस्मार्क, नॉर्थ डकोटा में जहां हवा की ठंडक माइनस 41 (माइनस 41 डिग्री सेल्सियस) थी, कोलिन क्रॉस शुक्रवार को लंबे अंडरगारमेंट, दो लंबी आस्तीन वाली शर्ट, जैकेट, टोपी, हुड, दस्ताने और बूट पहनकर अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की एक खाली यूनिट को साफ कर रहे थे जहां वे काम करते हैं। क्रॉस ने कहा, “मैं यहां काफी समय से हूं और मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका है।”

चर्च, कार्निवल और कक्षाएं रद्द

चर्चों ने रविवार की सेवाएं ऑनलाइन कर दीं, और टेनेसी के नैशविले में ग्रैंड ओले ओप्री ने शनिवार रात के रेडियो प्रदर्शन को बिना दर्शकों के आयोजित करने का फैसला किया। लुइसियाना में कार्निवल परेड रद्द या स्थगित कर दी गईं। फिलाडेल्फिया ने सोमवार को स्कूल बंद रहने की घोषणा की है।  सुपरिंटेंडेंट टोनी बी. वाटलिंगटन सीनियर ने छात्रों से कहा, “एक या दो बहुत सुरक्षित स्नोबॉल फाइट्स करना भी उचित है। दक्षिण में कुछ विश्वविद्यालयों ने सोमवार के लिए कक्षाएं रद्द कर दीं, जिनमें चैपल हिल में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना और ऑक्सफोर्ड में यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी का मुख्य परिसर शामिल है।

संघीय सरकार अलर्ट

संघीय सरकार ने संभावित खतरे को देखते हुए लगभग 30 खोजी और बचाव टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है। फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) के अनुसार, अधिकारियों ने तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में 70 लाख लोगों के लिए भोजन, 6 लाख के लिए कंबल और 300 जनरेटर रखे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनकी सरकार राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है और “FEMA पूरी तरह जवाबी एक्शन को तैयार है।
तूफान गुजरने के बाद, पिघलने में समय लगेगा। बर्फ बिजली की लाइनों और शाखाओं पर सैकड़ों पाउंड का भार डाल सकती है और उन्हें टूटने के लिए अधिक संवेदनशील बना सकती है, खासकर अगर हवा तेज हो।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement