Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म पिछले कुछ समय से उनके साथ नहीं था। साल 2025 सूर्या के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, इस साल उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने 32 रन बनाए थे। वहां उन्होंने फॉर्म में वापसी की हल्की झलक दिखाई थी।
468 दिनों के बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में दमदार प्रदर्शन किया और 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लंबे समय बाद अर्धशतक लगाया। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2024 में अर्धशतक लगाया था, जिसके बाद उन्हें अगले 50 रन तक पहुंचने में 24 पारियां और 468 दिन लगे। इस मैच में SKY 82 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस पारी के दौरान सूर्या ने विराट कोहली और केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान ने क्या क्या बड़ी उपलब्धि हासिल की, आइए बताते हैं।
सूर्या ने कप्तान के तौर पर बनाया एक खास रिकॉर्ड
दूसरे टी20 में 82 रनों की पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव का नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशल में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने साल 2017 में 42 बॉल पर 65 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल को छोड़ा पीछे
इसके अलावा सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया। अब वह 10 मैचों में 398 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 17 मैचों में 511 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार ने विराट को पीछे छोड़ा
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनचेज करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट के अपने करियर में रनचेज करते हुए 48 पारियों में 53 छक्के जड़े थे और सूर्यकुमार अभी तक 36 पारियों में 54 छक्के जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने T20I में रनचेज करते 74 छक्के लगाए थे।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया ने 209 रन चेज करके T20I में बनाया नया कीर्तिमान, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा