Team India History: रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में भारत ने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस रन चेज में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने टीम ने 6 या उससे कम रन पर दो विकेट गंवाने के बाद 200 से अधिक रन का टारगेट हासिल किया हो।
भारत ने न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2023 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एक टी20 मैच रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच में 194 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर एक वक्त 4 रन पर दो विकेट था। इसके बाद कीवी टीम ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था। लेकिन भारत ने इस बार 200+ रन के टारगेट को चेज करके इतिहास रच दिया है। भारत ने T20I में छठी बार 200 रन के टारगेट को चेज किया है।
टीम इंडिया ने तोड़ा पापुआ न्यू गिनी का रिकॉर्ड
भारत का 209 रनों का चेज T20I में सबसे बड़ा चेज है, जब टीम के दो विकेट दस रन से भी कम पर गिर गए हो। उनसे पहले सिर्फ एक टीम इस स्थिति से 200 से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज कर पाई थी। 2022 में पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने सिंगापुर के खिलाफ 204 रन बनाए थे, जब उनके 5 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। लेकिन अब टीम इंडिया ने पापुआ न्यू गिनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने रायपुर में दूसरा टी20 जीतकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में ईशान ने 76 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। सीरीज अपने नाम करने के लिए भारत को तीसरा मैच जीतकर जीत की हैट्रिक पूरी करनी होगी। IND vs NZ सीरीज का तीसरा टी20 25 जनवरी को गुवाहटी में खेला जाएगा। इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया था। 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
SA20 में सनराइजर्स की टीम का बड़ा कारनामा, लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह
तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा